एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं. इस ग्लैमरस एक्ट्रेस के बर्थडे को फैंस, दोस्तों और जानने वालों ने अपनी शुभकामनाओं से खास बनाया है. टाइगर श्रॉफ की मां आयेशा श्रॉफ ने भी दिशा के बर्थडे को स्पेशल बनाया है. आयशा ने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया साथ ही बताया कि उन्हें दिशा में सबसे ज्यादा क्या पसंद है.
आयशा ने दिशा के साथ दो तस्वीरें साझा की है. पहली तस्वीर में दिशा गाय के बछड़े के साथ नजर आ रही हैं. इसमें एक्ट्रेस का भोलापन और जानवरों के प्रति उनका प्यार दिशा के चेहरे पर देखी जा सकती है. एक्ट्रेस बिना किसी मेकअप के बेहद प्यारी लग रही हैं. दूसरी तस्वीर आयशा के साथ है जिसमें दोनों के बीच की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है.
इन दो खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर आयशा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे दीशू...हर कोई तुम्हारे ग्लैमरस साइड को देखता है पर मुझे ये सबसे ज्यादा पसंद है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयशा दिशा के की बात कर रही हैं. आयशा के पोस्ट पर दिशा ने भी जवाब में लिखा- Awwww आपको बहुत सारा प्यार आंटी...आप बेस्ट हैं. टाइगर की बहन कृष्णा ने भी दिशा के लिए आयशा की पोस्ट को क्यूट कहा है.
KKK 11: खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर होगा 'खतरों के खिलाड़ी 11', सामने आया प्रोमो
कैसा है दिशा-टाइगर का रिश्ता
मालूम हो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशन को लेकर काफी चर्चाएं हैं. इवेंट्स हो या वेकेशंस, हर जगह दोनों साथ स्पॉट किए जाते हैं. वर्कआउट और डांस वीडियोज में भी दोनों को साथ देखा जा चुका है. दोनों की ये तस्वीरें और वीडियोज उनके रिश्ते का प्रमाण देती है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिलेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.