एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन से तो सभी को हैरान करते ही हैं, इसके अलावा उनका डांसिंग स्टाइल भी काफी बेहतरीन है. वे हर तरह का डांस काफी आसानी से कर लेते हैं. लेकिन फिर भी अगर किसी को डांस सिखाने की बात आए तो शायद टाइगर भी उस काम में फेल हो जाएं. अब ऐसा हम नहीं बल्कि खुद टाइगर ने बताया है.
टाइगर ने सिखाया बच्चे को डांस
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर एक छोटे बच्चे को डांस सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उस बच्चे के साथ वॉर के गाने जय जय शिव शंकर पर डांस कर रहे हैं. लेकिन डांस तो दूर वो बच्चा हिल भी नहीं रहा है. टाइगर लगातार उसे डांस करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश फेल हो रही है. वीडियो के अंत में बच्चा डांस तो नहीं करता लेकिन खुद को मारने लगता है. वो लगातार अपने पैरो पर हाथ मारता रहता है. ये देख टाइगर भी उस बच्चे की कॉपी करने लगते हैं.
Tiger teaching his little fan the hookstep to his fav song 😁
— Tiger Fan Bhargav (@BhargavTiger) October 22, 2020
Then kid teaching Tiger 😄😜
This video is so adorable 😍😍❤️❤️
Every kid s fav @iTIGERSHROFF 😊❤️
Most down to earth superstar 💖#TigerShroff #Inspiration @AyeshaShroff @TeamTIGERSHROFF pic.twitter.com/cIWLydpjRv
अब ये वीडियो सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. टाइगर जब खुद को पैर पर मारते रहते हैं, वो देख सभी की हंसी छूट रही है. टाइगर भी बता रहे हैं कि ऐसा करने की वजह से खुद उनके पैरों में दर्द हो गया है. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद भी क्योंकि टाइगर उस बच्चे को डांस नहीं सिखा पाए हैं, ऐसे में वे अपने आप को एक अच्छा टीचर नहीं मानते हैं. फैन्स भी टाइगर के इस वीडियो पर मजेदार कमेंटस् कर रहे हैं. टाइगर ने इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं. वे अपने फैन्स के काफी करीब रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैन्स के हर सवाल का जवाब भी देते हैं, और कई मौकों पर उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर करते हैं.
वर्क फ्रंट पर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म हीरोपंती 2 की तैयारी कर रहे हैं. जिस फिल्म से टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत की थी, अब वे उसके सेकेंड पार्ट के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.