scorecardresearch
 

करण जौहर के बर्थडे बैश में लड़खड़ाते दिखे Tiger Shroff, यूजर्स बोले- मामला सेट है!

करण जौहर के बर्थडे बैश में टाइगर श्रॉफ हैंडसम लगे. रेड कारपेट पर टाइगर की वॉक देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि टाइगर श्रॉफ ड्रिंक करके पार्टी में पहुंचे हैं. टाइगर श्रॉफ चलते हुए लड़खड़ाते दिखे. फुल ऑन टशन में वॉक करते हुए टाइगर को देख यूजर्स यही सवाल पूछ रहे क्या उन्होंने ड्रिंक की है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल हुए टाइगर श्रॉफ
  • पार्टी में दिशा के बिना पहुंचे टाइगर
  • करण की पार्टी में बॉलीवुड का जमावड़ा

बॉलीवुड सितारों को एकसाथ देखना अगर आप मिस कर रहे होंगे, तो बीती रात करण जौहर का बिग बर्थडे बैश देखकर दिल खुश हो गया होगा. करण की बर्थडे पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा लगा था. सितारों से सजी इस शाम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement

करण की पार्टी में टाइगर का टशन

करण जौहर के बर्थडे बैश में पहुंचे स्टार्स के लुक, उनके आउटफिट, अपीयरेंस को काफी नोटिस किया जा रहा है. कई सेलेब्स का लुक लोगों को भाया है तो कई एक्टर्स ट्रोल भी हो रहे हैं. करण जौहर की पार्टी में हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे थे. रेड कारपेट पर वॉक करते हुए टाइगर ने पैपराजी को कूल स्वैग में पोज दिए. व्हाइट शर्ट ब्लैक सूट, पैंट में टाइगर श्रॉफ डैशिंग लग रहे थे.

Karan Johar Birthday Party: Aishwarya Rai को देख यूजर्स ने दी सलाह, बोले- मत जाओ, Salman Khan भी यहीं हैं
 

टाइगर श्रॉफ

ट्रोल हुए टाइगर श्रॉफ

टाइगर के लुक्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं. लेकिन रेड कारपेट पर टाइगर की वॉक देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि टाइगर श्रॉफ ड्रिंक करके पार्टी में पहुंचे हैं. टाइगर श्रॉफ चलते हुए लड़खड़ाते दिखे. फुल ऑन टशन में वॉक करते हुए टाइगर को देख यूजर्स यही सवाल पूछ रहे क्या उन्होंने ड्रिंक की है. किसी ने बोला, लगता है मामला पहले से सेट है. 

Advertisement

21 साल की बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव
 

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ऐसा लगता है किसी से पिटके आया है. दूसरे ने  लिखा- ये ड्रंक लग रहा है. एक शख्स का कमेंट बड़ा मजेदार है. उसने लिखा- आब टाइगर श्रॉफ को देखकर एक डायलॉग तो बनता है- छोटी बच्ची हो क्या.टाइगर को अकेले पार्टी में देखकर कुछ लोगों को हैरानी भी हुई. यूजर्स ने दिशा पाटनी के बारे में सवाल पूछा है.  दिशा क्यों टाइगर संग पार्टी में नहीं आईं, ये सवाल ज्यादातर यूजर्स का है.

टाइगर दिशा ने चाहे अपने अफेयर को पब्लिक नहीं किया है. लेकिन ये पब्लिक सब जानती है. आपको  कैसा लगा टाइगर का पार्टी लुक?

Advertisement
Advertisement