scorecardresearch
 

'तारक मेहता' फैंस के लिए खुशखबरी, कंट्रोवर्सी के बाद वापसी करने जा रहीं बबीता जी!

TMKOC की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता एक लंबे समय से शो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ही यह अफवाह उड़ी थी कि मुनमुन ने तारक मेहता के शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन बता दें मुनमुन ने शूटिंग पर वापसी कर ली है.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMKOC के सेट पर वापस लौटीं बबीता जी
  • मंगलवार को की पहली शूट
  • कंट्रोवर्सी से जुड़ चुकी हैं मुनमुन दत्ता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मुनमुन का ग्लैमरस अवतार देख कई बार फैंस हैरान भी हो जाते हैं. 

Advertisement

पिछले कुछ समय से मुनमुन दत्ता किसी ने किसी कारणवश सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी किसी ग्लैमरस तस्वीर को लेकर उनकी चर्चा हो जाती, तो कभी अपने विवादित बयानों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.  

आप भी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं पूजा हेगड़े की यह ब्रालेट, इतनी है कीमत

 

हाल ही में यह अफवाह भी काफी जोर-शोर से चली थी कि मुनमुन ने तारक मेहता शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि मुनमुन ने एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों को खारिज करते हुए शो में रहने की बात कही थी. 

मंगलवार को लौटीं सेट पर 

अब बता दें, मुनमुन दत्ता ने एक लंबे समय के बाद सेट पर वापसी कर ली है. मंगलवार को मुनमुन सेट पर पहुंची थीं. सोर्स की मानें, तो मुनमुन की वापसी ने सेट पर रौनक ला दी है. हालांकि उनके किरदार में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं. मुनमुन अब पिछले चार दिनों से रोजाना शूटिंग कर रही हैं. पहले दिन ज्यादातर सीन उनके ऑनस्क्रीन पति अय्यर संग ही शूट किए गए हैं.

Advertisement

Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया गाना गुर्शल हुआ रिलीज, बेहद खास है गाने की कहानी

इस वजह से हुई थीं ट्रोल 

पिछले दिनों मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जहां वे गलती से जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करतीं नजर आईं. ट्रोल्स मुनमुन के इस वीडियो से इतना भड़क गए थे कि उन्होंने फौरन मुनमुन को अरेस्ट करने की बात कह डाली. कुछ ही देर में ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड करने लगा. मुनमुन के इस हरकत से सबक लेते हुए तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स ने सभी स्टारकास्ट व क्रू मेंबर्स से अंडरटेकिंग साइन करवाया. जिसमें यह कहा गया है कि कोई भी सदस्य न तो कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा, न कोई ऐसी जातिवादी / धार्मिक टिप्पणी करेगा, जिससे किसी की भी भावनाएं आहत हो. 

 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement