scorecardresearch
 

सविता बजाज से तबीयत का हाल जानने पहुंचे से 'तारक मेहता' के एक्स सोढ़ी

TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह पिछले दिनों सविता बजाज से मिलने उनके घर पहुंचे. गुरुचरण को जब इस बात की खबर मिली कि सविता बजाज तारक मेहता की बड़ी फैन रह चुकी हैं, तो ऐसे में गुरुचरण खुद को रोक नहीं पाए.

Advertisement
X
सविता बजाज और गुरुचरण
सविता बजाज और गुरुचरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब सविता बजाज से मिले TMKOC के एक्स सोढ़ी साहब
  • मुलाकात के दौरान किया ये वादा
  • सविता बजाज का पसंदीदा शो है TMKOC

पिछले दिनों ही सविता बजाज अपनी तबीयत से ठीक होकर वापस लौटी हैं. बता दें, ओल्ड ऐज होम नहीं मिल पाने के कारण सविता नुपूर अलंकार और उनकी बहन के साथ रह रही हैं. 

Advertisement

इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम रोशन सोढी साहब अका गुरुचरण सिंह सविता जी से मुलाकात करने बीती रात उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने सविता से घंटो बातें की और उनका हालचाल भी पूछा. इतना ही नहीं उन्होंने सविता संग तस्वीरें भी खिंचवाई. 

एक ऐड ने बदल दी थी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, रातोरात बन गई थीं स्टार

तारक मेहता का शो मेरा फेवरेट शो है

सविता बजाज ने इस मुलाकात पर बात करते हुए आजतक को बताया, मैं तारक मेहता का शो बड़े चाव से देखा करती थी. मेरा पसंदीदा शो में से एक है. गुरुचरण का किरदार भी मेरे दिल के करीब है. ऐसे में गुरुचरण जब घर आए, तो उन्हें देखकर मैं काफी इमोशनल हो गए. आज के दौर में जहां लोग एक दूसरे से मिलने से बचते हैं. ऐसे में एक बीमार से मिलने वे इतनी दूर आए, तो उनके इस गेस्चर ने मुझे प्रभावित किया. 
 

Advertisement

भारती सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, वायरल हुआ लुक

नहीं पता था कि गुरुचरण से शो छोड़ दिया है

सविता आगे कहती हैं, मुझे पता ही नहीं था कि गुरुचरण से शो छोड़ दिया है. वे एक लंबे समय से इसका हिस्सा रहे हैं, ये भी मेरे लिए काफी है. सविता ने बताया, गुरुचरण ने उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट में कास्ट करने की बात कही है. दरअसल गुरुचरण जल्द ही एक प्रोजेक्ट का प्लान कर रहे हैं. इसमें उन्होंने मुझे भी कास्ट करने की बात कही है. खैर मैं उसमें रहूं या ना रहूं, लेकिन उनका इतना कहना भी मेरे लिए मायने रखता है. 

 

 

Advertisement
Advertisement