scorecardresearch
 

बबीता जी की टप्पू संग सगाई का क्या है सच? मुनमुन दत्ता ने बताया, जेठालाल होंगे खुश!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी और टप्पू यानी मुनमुन सेन और राज अनदकट की सगाई की चर्चा हर ओर है. लेकिन इस चर्चा पर अब मुनमुन दत्ता ने विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस ने इसे फेक बताया है.

Advertisement
X
झूठी है बबीता जी-टप्पू की सगाई की खबर
झूठी है बबीता जी-टप्पू की सगाई की खबर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता और राज अनदकट की सगाई की चर्चा ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया. हर ओर इसी खबर ने जोर पकड़ ली थी कि दोनों की सगाई हो गई है. मुनमुन और राज की गुपचुप सगाई की चर्चा से हर कोई हैरान था. लेकिन अब मुनमुन ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज करते हुए फेक बताया है.

झूठी है सगाई की खबर

मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. एक्ट्रेस ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ना ही वो इस पर किसी तरह से बात करना चाहती हैं और ना ही अटेंशन देना चाहती हैं. मुनमुन ने कहा- ये बहुत ही ज्यादा घटिया है. इस खबर में एक परसेंट की भी सच्चाई नहीं है. मैं अपनी एनर्जी इस बेकार और फेक खबर पर वेस्ट करने से भी इनकार करती हूं. 

वहीं, राज की टीम ने खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं चीजों को क्लियर कर दूं, जो भी आप लोग सोशल मीडिया पर न्यूज पढ़ रहे हैं वो झूठी है, बेसलेस और नॉनसेंस हैं. 

गलत निकली रिपोर्ट

कुछ घंटे पहले ही खबर आई थी कि राज अनदकट और मुनमुन सेन ने गुजरात के वडोदरा में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. पहले खबर आई थी कि राज और मुनमुन ने इसी महीने के शुरुआत में एक दूसरे संग सगाई कर चुके हैं. इस सेरेमनी में परिवार के सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. साथ ही दोनों के ही परिवार ने इस रिश्ते पर खुशी जताई. 

Advertisement

मीम्स की आई बाढ़

हालांकि मुनमुन के मुताबिक ये खबर गलत साबित हुई है. मुनमुन राज से 9 साल बड़ी हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा से सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई थी. तारक मेहता... सिटकॉम में मुनमुन जहां बबीता जी का रोल निभाती हैं वहीं राज टप्पू का किरदार निभाया करते थे. ऐसे जेठालाल की सभी को याद आई, जिनका बबीता जी क्रश हुआ करती हैं. 

पहले भी उड़ी थी अफवाह

बता दें, इससे पहले भी एक बार राज और मुनमन को लेकर खूब अफवाह उड़ी थी. उनकी नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे. लेकुन मुनमुन ने तब भी वीडियो जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. नाराजगी जताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसी खबरें फैलाने से पहले सोचना चाहिए कि किसी के परिवार पर क्या असर पड़ेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement