scorecardresearch
 

तारक मेहता के जेठालाल ने किया बेटी का कन्यादान, 11 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेठालाल अका दिलीप जोशी ने पिछले दिनों ही अपनी बड़ी बेटी की शादी करवाई है. दिलीप ने बेहद ही ट्रेडिशनल स्टाइल में बेटी की शादी की है. 11 दिसंबर को दिलीप ग्रैंड रिसेप्शन दे रहे हैं, जहां तारक मेहता की पूरी कास्ट पहुंचेगी.

Advertisement
X
दिलीप जोशी- नित्या जोशी
दिलीप जोशी- नित्या जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेठालाल के बेटी की हुई धूमधाम से शादी
  • 11 दिसंबर को दिलीप देंगे ग्रैंड रिसेप्शन

टीवी जगत के जेठालाल यानी दिलीप जोशी इन दिनों अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में खासे व्यस्त चल रहे हैं. दिलीप जोशी की बड़ी बेटी नियती जोशी ने 8 दिसंबर को शादी के सात फेरे लिए हैं. 

Advertisement

नियती की शादी बड़े ही सिंपल तरीके से गुजराती स्टाइल में संपन्न हुई है, वहीं इसका ग्रैंड रिसेप्शन वे 11 दिसंबर को ताज लैंड्स ऐंड होटल में रखने जा रहे हैं. शादी में दिलीप ने जहां केवल अपने परिवार वालों व रिश्तेदारों को न्यौता दिया था, तो वहीं रिसेप्शन में उनके फिल्मी, थिएटर दोस्त शिरकत करेंगे. 

RRR Trailer: राजामौली की बाहुबली फिल्म 'आरआरआर' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

रिसेप्शन में शामिल होगी TMKOC की टीम 

तारक मेहता शो में अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे ने बताया कि शो की पूरी टीम को 11 दिसंबर रिसेप्शन में बुलाया गया है. तनुज के अनुसार, रिसेप्शन 11 दिसंबर को ताज लैंड्स एंड में होनी है. फंक्शन देर शाम से शुरू होगी. जहां शो की सारी टीम रिसेप्शन में पहुंचेंगी. तनुज आगे कहते हैं, 'शादी गुजराती ट्रेडिशन से संपन्न हुई है और बेहद ही क्लोज फैमिली व रिश्तेदारों ने शिरकत की है. दिलीप ने ग्रैंड रिसेप्शन में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लोगों को न्यौता दिया है.'

Advertisement

ससुर शाम कौशल संग फिल्मों में काम कर चुकी हैं Katrina Kaif, क्या आपको मालूम है?

बेटी की शादी के दौरान सपोर्टिव रही TMKOC की टीम 

सोर्स की मानें, तो चैनल व तारक मेहता ने दिलीप जोशी को शादी की तैयारियों में काफी मदद भी की है. कई बार उनके ट्रैक को थोड़ी राहत दे दी जाती थी, ताकि वे बेटी की शादियों में पूरी तरह इनवॉल्व हो सकें. ऐसे में पिछले एक महीने से वे एक दो दिन के ब्रेक के साथ अपनी शूटिंग पूरी कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर अपने काम के प्रति कमिटेड दिलीप जोशी भी शो के मेन लीड होने की वजह से शूटिंग कमिटमेंट पूरी कर रहे थें. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement