scorecardresearch
 

Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में दी बधाई

सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रानी रामपाल के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्वार्टर फाइनल्स में हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम अब सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है. फिल्म चक दे इंडिया में कोच कबीर खान का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने भारतीय टीम को मुबारकबाद दी.

Advertisement
X
शाहरुख खान, भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी और उनके कोच Sjoerd Marijne
शाहरुख खान, भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी और उनके कोच Sjoerd Marijne
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास
  • टीम के कोच ने शेयर की हैप्पी पिक्चर
  • शाहरुख खान ने दी बधाई

टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में टीम के कोच Sjoerd Marijne को शाहरुख खान ने स्पेशल ट्वीट कर अपने अंदाज में बधाई दी. सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रानी रामपाल के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्वार्टर फाइनल्स में हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम अब सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है. 

Advertisement

शाहरुख खान ने दी बधाई

कोच Sjoerd Marijne ने इस जीत के सेलिब्रेशन में पूरी टीम के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में कोच संग टीम के सभी सदस्यों की खुशी देखी जा सकती है. इस तस्वीर के कैप्शन में Sjoerd Marijne ने लिखा, 'माफ करना मेरे परिवार, अब मैं बाद वापस आऊंगा.'

फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोच कबीर सिंह का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम को मुबारकबाद दी है. शाहरुख ने फनी ट्वीट करते हुए Sjoerd Marijne को जवाब दिया, 'हां हां कोई बात नहीं. बस वापस आते हुए अपने अरबों फैमिली मेमेबर्स के लिए थोड़ा गोल्ड लेते आना...इस साल धनतेरस भी 2 नवंबर को है. एक्स-कोच कबीर खान की तरफ से.'

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, Chak De गर्ल्स ने ऐसे दी बधाई

Advertisement

शाहरुख के इस मजेदार ट्वीट का जवाब Sjoerd Marijne ने दिया. उन्होंने लिखा, 'आपके सपोर्ट और प्यार का शुक्रिया. हम आपके दोबारा सबकुछ देंगे. असली कोच की तरफ से.'

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में भी भारतीय महिला हॉकी टीम को दिखाया गया था. फिल्म में भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर देश का सिर ऊंचा करती है. साथ ही कोच कबीर खान के नाम लगे सालों पुराने दाग को भी हटाती है.

बात असली टीम की करें तो सेमीफाइनल्स में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. यह ओलिंपिक में भारत का पहला सेमीफाइनल है, अगर भारतीय टीम हारी भी, तो भी उन्हें ब्रोंज मेडल के लिए मैच खेलने का मौका मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement