
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने टॉप गन डे सेलिब्रेट करने के लिए अपनी फिल्म Top Gun: Maverick की एक BTS फोटो को शेयर किया है. टॉप गन डे को टॉम की फिल्म टॉप गन की रिलीज के दिन फैंस द्वारा एक देशभक्ति के दिन के रूप में मनाया जाता है. यह फिल्म यूएस के नवल एविएटर्स पर आधारित थी. अब टॉम क्रूज के इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. ऐसे में उनके साथ काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.
अनिल कपूर ने दिया टॉम की फोटो पर रिएक्शन
अपनी फिल्म के सेट्स से एक फोटो शेयर करते हुए टॉम क्रूज ने लिखा, '#TopGunDay वो दिन है जिसे फैंस द्वारा बनाया गया है और उन्हें ही समर्पित है. मैं आप सभी का इस साल के अंत में फिल्म Top Gun: Maverick देखने का इंतजार नहीं कर सकता.' अनिल कपूर ने टॉम के इस पोस्ट पर कमेंट कर कहा- 'मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं टॉम.'
इस फिल्म में किया था साथ काम
बता दें कि अनिल कपूर ने टॉम क्रूज के साथ फिल्म मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में काम किया था. यह फिल्म साल 2011 में आई थी. बात करें फिल्म Top Gun: Maverick की तो यह साल 1986 में आई टॉम क्रूज की कल्ट फिल्म Top Gun का सीक्वल है. इस फिल्म को 2020 में रिलीज होना था. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इसे 19 नवंबर 2021 में रिलीज करने का फैसला किया गया है.