scorecardresearch
 

फरहान की तूफान को Boycott करने की उठी मांग, हेटर्स ने लगाया 'लव जिहाद' फैलाने का आरोप

हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. लोगों ने #BoycottToofan, #Boycott love jihad जैसे हैशटैग्स के साथ ट्व‍िटर पर तूफान के ख‍िलाफ जमकर बखेड़ा खड़ा किया है. कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति और धर्म के ख‍िलाफ बताया है.

Advertisement
X
तूफान पोस्टर
तूफान पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज से पहले फरहान की फिल्म का विरोध
  • हेटर्स ने लगाया लव जिहाद फैलाने का आरोप
  • पहले भी एक्टर के ख‍िलाफ हो चुका है बवाल

एक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म तूफान को लेकर खूब शोर मचा हुआ है. फिल्म अगले हफ्ते 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है. अब रिलीज से पहले तूफान को बॉयकॉट करने की हेटर्स की मांग तूल पकड़ी हुई है. ट्व‍िटर पर #Boycott Troofan ट्रेंड हो रहा है. हेटर्स ने फिल्म पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. लोगों ने #BoycottToofan, #Boycottlovejihad जैसे हैशटैग्स के साथ ट्व‍िटर पर तूफान के ख‍िलाफ जमकर बखेड़ा खड़ा किया है. कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति और धर्म के ख‍िलाफ बताया है. एक यूजर ने लिखा- हर उस फिल्म को बॉयकॉट करें जो हमारी संस्कृति के विरोध में है. कुछ लोगों ने CAA आंदोलन के दौरान फरहान अख्तर के मुखर होने की बात को छेड़ा है. 

अनुष्का-विराट के वीडियो में दिखा बेटी वामिका का मैट, सोशल मीडिया पर वायरल

फरहान के ख‍िलाफ भी हुआ था विरोध 
 
मालूम हो मार्च में भी तूफान को लेकर खूब बवाल हुआ था. फरहान ने नागर‍िकता कानून (CAA)का विरोध किया था, जिस कारण लोगों ने एक्टर के ख‍िलाफ भी रोष जताया था. उस वक्त एक यूजर ने लिखा- फरहान ने CAA आंदोलन के दौरान कहा था कि जब इतने लोग प्रोटेस्ट करते हैं तो ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए मैं भी अब इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा हूं. दूसरे यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट किया जाए. सुशांत नहीं, तो बॉलीवुड भी नहीं. कुछ यूजर तो ऐसे भी सामने आए हैं जिनकी नजर में फरहान हिंदू विरोधी हैं. 

Advertisement

हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट

ये भी हैं फिल्म के अहम कास्ट 

खैर, मूवी रिलीज से पहले फरहान की फिल्म के प्रति ये विरोध, फिल्म पर कितना असर डालती है, ये देखने वाली बात होगी. बता दें फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर फीमेल लीड और परेश रावल सपोर्ट‍िंग रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. वहीं रितेश सिद्धवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और खुद फरहान अख्तर ने इसे को-प्रोड्यूस किया है. 


 

Advertisement
Advertisement