scorecardresearch
 

'बुलबुल करते हुए लगा डर, लैला मजनू के लिए हो गई थी रिजेक्ट', तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने बताया कि कैसे फिल्म दर फिल्म उनकी एक्टिंग बेहतर हुई है. लैला मजनू की खूब तारीफ होती है लेकिन वो नहीं मानती कि उन्होंने अच्छी एक्टिंग की थी. यहां तक कि वो पहले ऑडिशन में रिजेक्ट भी हो चुकी थीं.

Advertisement
X
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं. उन्होंने साजिद अली की फिल्म लैला मजनू से अपने करियर की शुरुआत की थी. तृप्ति ने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2018 में आई लैला मजनू फिल्म से की थी. तृप्ति की इस फिल्म से खूब पहचान बनी, लेकिन एक्ट्रेस से इसे महज एक लक बताती हैं. तृप्ति का कहना है कि वो उस समय एक्टिंग बिल्कुल नहीं जानती थीं, उन्हें कुछ नहीं आता था, उन्हें फिल्म भी लक से मिली थी. 

Advertisement

रिजेक्शन के बाद मिली फिल्म 

तृप्ति जल्द ही एनिमल पार्क फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. रणवीर अलाहबादिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे फिल्म दर फिल्म उनकी एक्टिंग बेहतर हुई है. लैला मजनू की खूब तारीफ होती है लेकिन वो नहीं मानती कि उन्होंने अच्छी एक्टिंग की थी. यहां तक कि वो पहले ऑडिशन में रिजेक्ट भी हो चुकी थीं. 

तृप्ति बोलीं- ये फिल्म 4 साल से बन रही थी, इसका दिल्ली में 2016 में ऑडिशन हुआ था, तब मैं रिजेक्ट भी हो गई थी. मुझे एक्टिंग नहीं आती थी. बहुत खराब ऑडिशन था, मैं जानती हूं. फिर जब मुंबई आई तो मैं अपनी दोस्त के साथ एक डिओ के ऑडिशन के लिए गई थी और वो लैला मजनू फिल्म के ऑडिशन के लिए जा रही थी. तो हमने कहा एक ही साथ चलते हैं क्यों अलग अलग ऑटो के पैसे खर्च करें. मैं वहां बैठकर बस उसका इंतजार कर रही थी. 

Advertisement

तो कास्टिंग डायरेक्टर ने आकर कहा आपका नेक्स्ट है. मैंने कहा मैं नहीं ऑडिशन के लिए आई हूं. तो वो बोले आप पहाड़ी हो ना, आप कश्मीरी लगते हो, दे दो आडिशन, अपना वक्त लो, लाइन्स पढ़ लो. तो मैंने अपनी फ्रेंड के कपडे़ लिए, याद की लाइन्स, फिर ऑडिशन दिया. अगले दिन डायरेक्टर से मिली. अभी रिसेंट किसी ने मेरी ऑडिशन क्लिप भी डाली थी, तो दिख रहा है मैं कितनी बुरी थी. मैंने वो फिल्म करते हुए सीखी थी. फिल्म के वर्कशॉप के दौरान सोचती थी कि गलत तो नहीं कर दिया मैंने, कहां आ गई. 

बुलबुल के दौरान अनुभव की पैरानॉर्मल एक्टीविटी?

तृप्ति ने इसी के साथ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी बुलबुल सीरीज में भी काम किया था. इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कई लोगों ने इसे करने से मना किया था. लेकिन ये एक ऐसा कैरेक्टर है जो शूटिंग पूरी होने के बाद भी उनके साथ बरकरार रहा. 

तृप्ति बोलीं- मुझे सबने मना किया था कि बुलबुल मत करना. क्यों लैला मजनू तभी आई थी और फ्लॉप हो गई थी. हम थियेटर में गए थे तो कुल तीन लोग थे वहां. मैं इसके बाद बाकी ऑडिशन्स देने लगी थी. अब क्या करें तो वापस कैटलॉग शूट करना पड़ा था. पैसें भी तो चाहिए. तो जब बुलबुल का ऑडिशन देना था, तो भारी साड़ी और ज्वेलरी पहननी थी, तो लगता था अभी से ऐसा रोल करूंगी तो क्या होगा. तब मेरा दिल भी टूटा हुआ था, मैं अलग ही जोन में थी. 

Advertisement

लोगों ने मना किया कि थियेटर किया है क्यों सीरीज करना चाहती हो. कुछ और कर लेना, लेकिन एक डेढ़ साल हो गया था. फिर जब मैंने ऑडिशन दिया तो सेलेक्ट हो गई, तब तक कहानी नहीं पता थी, इसके बाद जब पता चला तो मैंने तुरंत हां कहा. क्योंकि पहाड़ी हूं और पैरानॉर्मल एक्टीविटीज में बहुत विश्वास है.

तृप्ति ने बताया कि बचपन ने उन्होंने बहुत सी पूजा अटेंड की हैं, जो इस तरह की चीजों के लिए की जाती थी. पहाड़ों में ऐसी बहुत मान्यता हैं. बुलबुल के सेट पर मैंने कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया क्योंकि सेट का माहौल बड़ा प्लान कर के रखा जाता था. मुझे तब डर लगता था जब हम जंगल में शूट करते थे, रात का अंधेरा है और मैं पेड़ पर बैठी हूं. तो शॉट के बाद मुझे बहुत काल्म किया जाता था. मेरा ध्यान भटकाया जाता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement