एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने 10 अगस्त को 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपना बर्थडे को त्रिशाला ने पापा संजय के साथ सेलिब्रेट किया. संजय और त्रिशाला कैलिफोर्निया में रोड ट्रिप पर गए. त्रिशाला ने अपने स्पेशल बर्थडे की झलक फैंस के साथ शेयर की है. संजय दत्त के साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
त्रिशाला ने शेयर की ये पोस्ट
एक फोटो में त्रिशाला और संजय व्हाइट कलर के आउटफिट्स में दिखे. दोनों साथ में पोज दे रहे हैं. फादर-डॉटर गोल्स देती संजय और त्रिशाला की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा- चैप्टर 33 🎂🧿. मेरा दिल, मेरा खून और मेरी आत्मा, मेरा सूरज, मेरा चांद मेरे सारे स्टार्स, मेरे पापा. बर्थडे विशेज के लिए सभी को थैंक्यू.
इसके अलावा त्रिशाला ने अपनी रोड ट्रिप के वीडियोज भी शेयर किए हैं.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इन स्टार्स ने रचाई शादी, बाद में हुए फेमस
करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान
संजय ने ऐसे किया बेटी को विश
संजय ने बेटी को विश करते हुए एक पुरानी फोटो शेयर की थी. फोटो में वो अपनी बच्ची को गोद में उठाए दिखे. संजय ने लिखा-जब मैं पापा बना तो भगवान ने तुम्हारे रूप में स्पेशल गिफ्ट दिया. तुम भले ही दूर रहती हो लेकिन हमारे बीच में एक मजबूत बॉन्ड है. हैप्पी बर्थडे, मेरी प्यारी बच्ची त्रिशाला.
त्रिशाला की बात करें तो वो संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा शर्मा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से डेथ हो गई थी. मां की मौत के बाद से वो अपने नाना-नानी के साथ यूएस में रह रही हैं.