scorecardresearch
 

संजय दत्त ने कैसे छोड़ा ड्रग्स, पहली बार बेटी त्रिशाला ने बताया

त्रिशाला ने लिखा, "बात अगर बीते वक्त में मेरे पिता द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे. ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा."

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने पिता के ड्रग्स एडिक्शन में रहने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. त्रिशाला सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब दे रही थीं जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा, "क्योंकि आप एक साइकैट्रिस्ट हैं, आपका अपने पिता के बीते ड्रग एडिक्शन को लेकर क्या कहना है?"

Advertisement

इस सवाल के जवाब में त्रिशाला ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता पर फक्र है. त्रिशाला ने लिखा, "पहले तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि नशा एक धीरे-धीरे पकड़ने वाली बीमारी है जो कि बार बार ड्रग लेने और उसके आदी हो जाने, इसकी चाहत को नियंत्रित नहीं कर पाने और इसके घातक परिणामों को जन्म देती है."

उन्होंने लिखा, "शुरुआत में ड्रग लेने का फैसला ज्यादातर लोगों के लिए अपनी मर्जी से होता है, लेकिन बार-बार ड्रग का लिया जाना दिमाग में वो बदलाव ले आता है जिसके बाद लती व्यक्ति के लिए खुद पर काबू पाना और उस ड्रग को लेने की इच्छा को रोक पाने के नाकाबिल बना देता है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

त्रिशाला ने लिखा, "बात अगर बीते वक्त में मेरे पिता द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे. ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा. हालांकि वह अब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. मुझे अपने पिता पर फक्र है कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें ये दिक्कत है, उन्होंने शुरुआत की और मदद मांगी. इसमें शर्मिंदगी महसूस करने जैसा कुछ भी नहीं है."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement