scorecardresearch
 

महीनों लगे, 80 शेर सुनाए तब जाकर लिखा गया 'तुम बिन' का गाना 'कोई फरियाद', डायरेक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'तुम बिन' का एक किस्सा सुनाया है. फिल्म के सुपरहिट गाने 'कोई फरियाद' का किस्सा सुनाते हुए डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने लेखक फैज अनवर के लिखे हुए शेर रिजेक्ट किए थे.

Advertisement
X
अनुभव सिन्हा, फिल्म 'तुम बिन..'
अनुभव सिन्हा, फिल्म 'तुम बिन..'

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा अपनी फिल्मों में अलग तरह की कहानी दिखाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में सोशल टॉपिक्स पर बनी हैं जिसमें उन्होंने आम आदमी की जिंदगी को दिखाने की कोशिश की है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब उन्होंने एक रोमांटिक फिल्म 'तुम बिन' बनाई थी जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. उस फिल्म के गाने भी बहुत पॉपुलर हुए थे. लेकिन इसका एक गाना 'कोई फरियाद' लोगों के दिलों में बस गया था जिसे लेजेंडरी सिंगर जगजीत सिंह ने गाया था. 

Advertisement

कैसे बना फिल्म 'तुम बिन' का 'कोई फरियाद' गाना?

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्म 'तुम बिन' को लेकर बात की है. उन्होंने 'कोई फरियाद' गाने की मेकिंग के बारे में भी बताया कि कैसे लेखक फैज अनवर ने उस गाने को लिखा. डायरेक्टर ने बताया, 'फैज अनवर को मैंने कोई फरियाद गाने के लिए फिल्म की सारी कहानी और सीन समझा दिया था. मैंने उन्हें कहा कि इसपर आप एक गजल लिखो. वो लिखने लगे और फोन पर मुझे शेर सुनाते थे लेकिन मैं रिजेक्ट कर देता था. ये सिलसिला महीनों तक चला.'

अनुभव सिन्हा ने आगे उस पल के बारे में बताया जब उन्हें उनकी लिखी हुई गजल पसंद आई थी. उन्होंने कहा, 'मुझे वो लम्हा याद है कि मैं किसी की शूटिंग पर गया था, और मेरा फोन बजने लगा. उन्होंने उत्साहित होते हुए मेरा नाम हकलाया अनु... अनुभ... अनुभव भाई शेर सुनो. वो हकलाते नहीं है, ये उनका अंदाज है.'

Advertisement

'उन्होंने शेर सुनाया कि एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफर, जिंदगी तेज बहुत तेज चली हो जैसे. मैंने कहा ठीक है. मुझे आज भी याद है उन्होंने कहा था कि अनुभव भाई कसम खुदा की, 80वां शेर सुनाया है आपको. मैंने वो 80वां शेर हां बोला था. और फिर वो गजल लिखी गई है. उसके बाद तो उन्होंने जैसे झड़ी सी लगा दी थी.'

अनुभव सिन्हा ने बताया 'तुम बिन' फिल्म बनाने का किस्सा

अनुभव सिन्हा ने आगे बताया कि उन्हें उनकी पहली हिट फिल्म 'तुम बिन' कैसे मिली और उन्हें लोगों की तरफ से फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने कहा, 'भूषण कुमार को लगा था कि अपनी फिल्में बनाते हैं. उसमें पांच-छह गाने होंगे तो उससे फिल्म पर पैसा लग जाएगा. तो ऐसे वो फिल्म बनी. उस फिल्म को देखकर कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म का फर्स्ट हाल्फ स्लो है, किसी ने कहा कि सेकंड हाल्फ स्लो है.'

'मुझे याद है मैंने बोनी (कपूर) साहब को फिल्म दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म सुपरहिट है. मैंने पूछा कि कैसे, तो वो बोले कि जिस पिक्चर के बारे में लोग कहते हैं कि इसका फर्स्ट हाल्फ स्लो हैं, सेकंड हाल्फ स्लो हैं इसका मतलब है कि पिक्चर सुपरहिट है.'

Advertisement

'तुम बिन' फिल्म साल 2001 में आई थी. इस फिल्म से अनुभव सिन्हा ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाना शुरू कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने 'दस', 'कैश', 'रा-वन' जैसी फिल्में बनाई. लेकिन वो तब भी इंडस्ट्री में उतना बड़ा नाम नहीं बने थे. लेकिन हाल ही में आई उनकी कुछ फिल्मों ने जिस तरह से उन्हें पहचान दी. उसे देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि वो हिंदी सिनेमा में पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से हैं. हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज 'IC814' ने उन्हें हर तरफ पॉपुलर भी बनाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement