scorecardresearch
 

Laal singh chaddha song: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का गाना 'तुर कलेयां' रिलीज

आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से नया गाना 'तुर कलेयां' रिलीज हो गया है. पिछले तीन गानों की तरह इस गाने को भी सिर्फ ऑडियो के साथ रिलीज किया गया है. बेहतरीन लिरिक्स वाला ये गाना हर चुनौती के सामने आगे बढ़ने की हिम्मत देने वाला है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का चौथा गाना गाना "तुर कलेयां" रिलीज हो गया है. गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और हर मुश्किल के सामने सर उठाकर आगे बढ़ने की हिम्मत देने वाले लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. इन खूबसूरत लिरिक्स को अरिजीत सिंह (Arijit Singh), शादाब और अल्तमश ने अपनी दमदार आवाज के जादू से सजाया है. 

Advertisement

'तुर कलेयां' (Tur Kalleyan) एक खूबसूरत गाना है जो लाल सिंह चड्ढा की स्पिरिट का प्रतीक है और खुद के लिए एक बेहतर फ्यूचर तैयार करने की भावना पर फोकस करता है. ये गाना आमिर के लीड किरदार, लाल सिंह चड्ढा के खुद से प्यार करने के सफर को दिखाता है.

आमिर ने दर्द में किया है शूट 

गाने को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम ने गाने को कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया. बताया जा रहा है कि ये फिल्म के लिए शूट किया गया सबसे लंबा सीक्वेंस है. 'तुर कलेयां' की शूटिंग से पहले आमिर खान घुटने का दर्द झेल रहे थे लेकिन गाने की स्पिरिट के साथ पूरी तरह से न्याय करते हुए उन्होंने इसी हालत में इस सीक्वेंस को शूट किया.

Advertisement

बिना वीडियो के रिलीज हुआ गाना 

'तुर कलेयां' लाल सिंह चड्ढा का चौथा गाना है. इससे पहले फिल्म के तीन गाने 'कहानी', 'मैं की करां?' और 'फिर ना ऐसी रात आएगी' रिलीज हो चुके हैं. इन गानों को बहुत पसंद किया जा रहा है. पिछले गानों की ही तरह, 'तुर कलेयां' को भी बिना वीडियो के रिलीज किया गया है ताकि जनता इस शानदार म्यूजिक को तैयार करने वाले लिरिसिस्ट, कम्पोजर और सिंगर्स पर ध्यान दे. यहां सुनिए लाल सिंह चड्ढा का गाना 'तुर कलेयां': 

गानों को इस तरह रिलीज करना आजकल एक रूटीन प्रैक्टिस भी बन गई है. इसकी एक वजह ये भी है कि कई बार गानों के वीडियो से फैन्स को कहानी के प्लॉट से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स पता चल जाती हैं. लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स अपनी कहानी को पूरी तरह थिएटर्स के लिए बचा कर रखना चाहते हैं ताकि जनता को वहां पूरा मजा मिले. 

आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. आमिर की ये फिल्म, ऑस्कर जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement