तुषार कपूर ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए हैं. 2001 में उन्होंने करीना कपूर संग फिल्म मुझे कुछ कहना है से डेब्यू किया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें इंडस्ट्री में फेमस होने के लिए लोगों से अजीबोगरीब सलाह मिलती थी.
तुषार को मिलती थी अजोबोगरीब सलाह
तुषार कपूर ने बताया कि उन्हें कहा जाता था कि वे पार्टियां में लड़ाइयां करें और शाहरुख खान की तरह एक्सप्रेस करें. एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने कहा- मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मैं थोड़ा चुप चुप रहता था. तब लोग मुझे खतरनाक सलाह दिया करते थे. जैसे पार्टियों में झगड़ा करो, किसी सीन में शाहरुख खान के जैसे एक्सप्रेस करो, और भी बहुत कुछ. ये सब काफी फनी था. ये डरावना भी था क्योंकि मैं एक फिल्मी फैमिली से था और मुझे ये सब बातें कही गई थीं.
केपटाउन में राहुल वैद्य का दिखा स्वैग, गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने बताया 'हॉटी'
ये सोचना मुश्किल हो जाता है कि जो नॉन फिल्मी फैमिली से आते हैं उन्हें क्या क्या झेलना पड़ता होगा. एक्टर ने कहा- हालांकि अब समय बदल चुका है लेकिन पहले प्रोडक्शन ऑफिस और सेट पर बहुत लोग हुआ करते थे जो फ्री में आपको सलाह देते थे. तुषार के मुताबिक, अगर फिल्म अच्छी है और आप सही होते हैं तो कुछ भी आपके दिमाग को प्रभावित नहीं कर सकता.
बेटी मसाबा के दूसरी शादी करने से नीना गुप्ता को नहीं दिक्कत, कहा- मैं उसके साथ
बता दें, तुषार कपूर ने अपने 20 साल के करियर में कई सारी फिल्में की हैं, लेकिन अभी तक वे इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं बना पाए हैं. चुनिंदा रोल्स और फिल्मों को छोड़ दें तो तुषार की फिल्मोग्राफी आपको निराश ही करेंगी. तुषार कपूर की पहली फिल्म भी फ्लॉप रही थी. तुषार कपूर सोलो हीरो नहीं हैं, उनकी जो फिल्में हिट हुई हैं वे मल्टीस्टारर रही हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर एक बेटे के पिता हैं. जिसका नाम लक्ष्य है. लक्ष्य का जन्म सेरोगेसी से हुआ है.