scorecardresearch
 

कुबूल है फेम एक्ट्रेस निशि सिंह को हुआ पैरालिसिस, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे

निशि के पति संजय सिंह भडली उनका ख्याल रख रहे हैं. हालांकि पत्नी का इलाज करवाने में उन्हें पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. निशि सिंह को सीरियल हिटलर दीदी, कुबूल है, इशकबाज और तेनाली रामा में नजर चुकी हैं.

Advertisement
X
निशि सिंह भडली
निशि सिंह भडली

टीवी की सीनियर एक्ट्रेस निशि सिंह भडली इस समय बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. पिछले दो सालों से निशि पैरालिसिस का शिकार हैं. उनके पति संजय सिंह भडली उनका ख्याल रख रहे हैं. हालांकि पत्नी का इलाज करवाने में उन्हें पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. निशि सिंह को सीरियल हिटलर दीदी, कुबूल है, इशकबाज और तेनाली रामा में नजर चुकी हैं.

Advertisement

पति ने बताया कैसा है निशि सिंह का हाल

उनके पति संजय से आजतक ने बातचीत की. इस बातचीत में संजय सिंह ने कहा, 'निशि की रिकवरी का कुछ समझ नहीं आ रहा. बैठा दो तो बैठ जाती हैं. खिला दो खा लेती हैं. थोड़ा बहुत बातचीत कर पाती हैं. दिमाग पर थोड़ा ज्यादा असर हुआ है इसलिए क्या बोलती हैं कुछ समझ नहीं आता है. मैं ही 2 साल से उसकी देखभाल कर रहा हूं. पहले उन्हें फरवरी में अटैक आया था फिर उनको इस साल 3 फरवरी को अटैक आया. उन्हें पांच अटैक आए 10 मिनट के अंदर. एम्बुलेंस आने तक उनको पांचवा अटैक आया था. वो अटैक इतना खतरनाक था कि मैंने अपनी आंखों के सामने देखा तो मुझे लगा कि कहीं व मर तो नहीं गईं. मैं उन्हें देखकर डर गया था और काफी देर तक चिल्लाता ही रहा. तब मेरी बेटी ने देखा और कहा कि नहीं मम्मी अभी सांस ले रही हैं.' 

Advertisement

सोच रहा हूं निशि के इलाज के लिए घर बेच दूं: संजय सिंह भडली

संजय सिंह ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा, 'कोरोना के लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कत है. हमारे घर में फाइनेंसियली कुछ नहीं हो रहा है. उनको पैरालिसिस होने के बाद से मेरा भी काम बंद हो गया है. मेरे बिना वो कुछ भी नहीं कर सकती हैं और मेरी बच्ची नहीं कर सकती छोटी है. मैं एक दो बार गया था काम करने के लिए लेकिन जब मैं घर वापस आया तो निशि काफी बुरे हाल में थीं. तो मैं कुछ नहीं कर पा रहा. मैं इस बात से भी डर रहा हूं कि अगर मुझे गलती से कुछ हो गया तो निशि का और मेरी बेटी का कोई नहीं है. पैसों के लिए मेरे दोस्तों ने काफी मदद ली है. लेकिन मैं कहां तक दोस्तों से मदद मांगता रहूंगा. अब मेरी हिम्मत नहीं होती किसी से पैसों की मदद मांगने की. मैं सोच रहा हूं कि मैं अपना घर बेच दूं ताकि निशि कुछ हद तक ठीक हो सकें.'

बता दें कि निशि और संजय के दो बच्चे हैं. उनका बेटा नानी-नाना के पास रहता है और बेटी मुंबई में उनके साथ रहती है. संजय, निशि का ख्याल अकेले ही रख रहे हैं और उम्मीद कर रहे है कि सबकुछ जल्द ठीक हो पाएगा. 

Advertisement
 

 

Advertisement
Advertisement