बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऋचा ने हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष से मानहानि के केस को जीता है. अब ऋचा चड्ढा राजनीति जॉइन करने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. असल में एक ट्विटर यूजर्स ने ऋचा ने पूछा कि क्या वे महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी शिवसेना को कोइन कर रही है?
यूजर के इस सवाल का कारण ऋचा चड्ढा द्वारा तीर और धनुष की फोटो शेयर करना था, जो कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह है. यूजर ने लिखा, 'क्या आप शिवसेना जॉइन करने वाली है. आपने पहले अपने ट्वीट में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को मेंशन किया था.' इसके जवाब में ऋचा चड्ढा ने जल्दी से कहा, 'ओह्ह नहीं नहीं. एक एकदम अलग बात है. इसके बारे में मुझे भी हाल ही में पता चला है. ये #TeamBaan (टीम बाण) का चिन्ह है.'
Ohhhh. No no. It’s an entirely different thing. Even I discovered (was happy to) recently. It’s the #TeamBaan symbol ! ❣️🏹 https://t.co/HJTB1lv81b
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 15, 2020
बॉयफ्रेंड अली फजल को किया बर्थडे विश
गुरूवार 15 अक्टूबर को एक्टर अली फजल अपना बर्थडे मनाया. इस मौके पर ऋचा चड्ढा ने उन्हें बर्थडे की विशेज दीं. ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की बधाई में लिखा- जितना हो सकते हो गुड्डू जैसे हो, मेरे जिंदगी के साथी को हैप्पी बर्थडे. फोन उठाओ शॉट के बाद.' इसके अलावा और भी कई पोस्ट ऋचा ने अली के नाम लिखे हैं और उनपर खूब प्यार बरसाया है.
As Guddu as it gets... hbd soulmate. Phone uthao shot ke baad. @alifazal9 ! 🥰🙏🏽😘 pic.twitter.com/yLh7V4S1jM
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 15, 2020
पायल घोष से जीता मानहानि का केस
वहीं बुधवार को ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस पर एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने बिना शर्त माफी मांग ली. पहले ऐसा बताया गया था कि पायल ने किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी वाली खबरों को अफवाह बता दिया था. लेकिन अब पायल घोष ने बिना शर्त माफी मांग चुकी हैं.
मालूम हो कि पायल घोष ने जब अनुराग पर यौन शौषण का आरोप लगाया था, उस समय उन्होंने ऋचा के नाम का भी जिक्र करते हुए बोला था कि वे उनके साथ भी ये सब कुछ हो चुका है. पायल ने कहा था कि अनुराग संग कई लड़कियां सहज हैं. उनका वो बयान ऋचा चड्ढा संग सही नहीं गया और उन्होंने मानहानि का केस कर दिया था. वैसे पायल के अलावा फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी इस मुद्दे पर ऋचा पर तंज कसा था. ऐसे में उन्हें भी ऋचा की तरफ से मानहिनि का नोटिस भेजा गया था.