ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक बयानों को लोगों के सामने रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. देश-दुनिया में चल रही हलचल पर वे नजर रखती हैं और उन मुद्दों पर टिप्पणी भी करती हैं. अब उनका लेटेस्ट पोस्ट भी हालिया दिनों में देश में घटित कुछ राजनीतिक बवालों पर है. उन्होंने इस घटनाओं को Squid Game का देसी वर्जन बताया है.
लड़कियों पर कैसे लागू रेड लाइट-ग्रीन लाइट?
उन्होंने Squid Game के सभी छह गेम्स पर एक-एक घटना का उदाहरण देते हुए इन्हें Squid Game का देसी वर्जन कहा है.
रेड लाइट ग्रीन लाइट गेम के लिए कहा कि हमारे यहां लड़कियां साल भर रेड लाइट जोन में रहती हैं जिनपर नाइट कर्फ्यू लागू रहता है, सभ्य कपड़े पहनने को कहा जाता है और पुरुषों से बात करने की मनाही होती है. नवरात्रि में ग्रीन लाइट जोन होता है जब वे रात भर बाहर घूम सकती हैं.
डलगोना कैंडी के लिए उन्होंने चुनावी चिन्हों और मीडिया हाउसेज पर तंज कसा है. टग ऑफ वॉर के लिए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान पर ध्यान भटकाया है. ग्लास स्टेपिंग स्टोन गेम के लिए उन्होंने बिजनेस की दुनिया पर निशाना साधा.
आर्यन खान केस पर ट्विंकल की हमदर्दी
मार्बल गेम के लिए ट्विंकल ने सबसे ताजा घटना आर्यन खान के ड्रग्स केस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा इस गेम में खिलाड़ी को किसी तरह मनाया जाता है ताकि वह अपने सारे मार्बल्स खो दे. जब मैंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अरेस्ट के बारे में सुना तब मुझे यह मार्बल गेम की तरह ही लगा. आर्यन के दोस्त जिसके पास 6 ग्राम चरस पाया गया, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन के पास से ड्रग्स की कोई बरामदगी नहीं हुई है. फिर भी यह युवा लड़का दो हफ्तों से आर्थर रोड जेल में बंद है.
Squid Game के मेकर को 10 साल तक करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना, आज दुनियाभर में हिट
लखीमपुर खीरी कांड पर जताई नाराजगी
आते हैं Squid Game के आखिरी गेम Squid Game पर. ट्विंकल ने इस खेल की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से की है. वे लिखती हैं- 'ये वो जंग है जहां दूसरे खिलाड़ी को दर्दनाक मौत मिलती है. हाल ही में पूरे देश ने वायरल वीडियो क्लिप्स के जरिए हथियारों से लैस वर्जन वाला लखीमपुर खीरी कांड को देखा, जहां एक टीम पर आरोप है कि उन्होंने दूसरी टीम पर जीप्स और SUV चढ़ा दी और उन्हें रौंद डाला.'