scorecardresearch
 

फ्री ड्रिंक्स पीकर हुआ Twinkle Khanna का बुरा हाल, एक्ट्रेस बोलीं- बैन करण जौहर, बैन पार्टीज

वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल खन्ना के ब्लिंग आउटफिट से, जिसे वह खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ग्लिटरी स्कर्ट पहनी थी. ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपना ही वॉइसओवर डाला है.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल को हुआ हैंगओवर
  • करण की पार्टी का बनी थीं हिस्सा
  • शेयर किया मजेदार वीडियो

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए. सुबह न जाने कितने बजे तक यह पार्टी चलती रही. हालांकि, यहां सर्व होने वाली फ्री ड्रिंक्स का मजा हर कोई नहीं ले पाया. इनमें से एक रहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna). हमेशा की ही तरह इस बार भी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विटिनेस का उन्होंने तड़का लगाया है. अपने सिग्नेचर स्टाइल में यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पार्टी से पहले और बाद की अपनी हालत दिखाती नजर आईं. 

Advertisement

हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल खन्ना के ब्लिंग आउटफिट से, जिसे वह खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ग्लिटरी स्कर्ट पहनी थी. ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपना ही वॉइसओवर डाला है. वह कहती सुनी जा सकती है कि आज के दिन सबकुछ अच्छा रहे, क्योंकि पार्टी तो ब्लर रही मेरी. 

वीडियो शेयर करने के साथ ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा, "आज की सुबह ऑफिस में कुछ यूं बीती." वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपनी डेस्क पर सोती नजर आ रही हैं. वह लिखती हैं कि करण जौहर को बैन करो और पार्टीज को भी. बैन करो शाइनी स्कर्ट्स को और फ्री ड्रिंक्स को भी. हैंगओवर, तेरे फ्री ड्रिंक्स का. मैं पार्टीज में साल में शायद एक या दो बार ही जाती हूं. मुझे यकीन नहीं होता कि आखिर यह लोग हर हफ्ते यह कैसे कर लेते हैं. मैं अपनी टोपी आपके आगे झुकाती हूं दोस्तों. 

Advertisement

बादशाह फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना ने हफ्तेभर खाए चने, बोलीं- गैस का गोला बन गई थी

बता दें कि करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कटरीना कैफ, नीतू कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, किरण राव समेत कई लोग शामिल हुए थे. अपने बर्थडे पर करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट की घोषमा की. यह अगले साल रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement