एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की नई वेब सीरीज महारानी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अब इस सीरीज को एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने देखा है. ट्विंकल ने सीरीज की तारीफ करते हुए कहा कि सभी को इसे देखना चाहिए. ट्विंकल खन्ना के मुताबिक, महारानी एक बहुत एंगेजिंग सीरीज है और हुमा कुरैशी ने इसमें जबरदस्त काम किया है.
ट्विंकल खन्ना ने देखी महारानी सीरीज
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह कह रही हैं, 'मैं सोनी लिव पर एक शो देख रही थी, जिसका नाम महारानी है. इस शो ने मुझे अपने साथ जोड़ लिया था. हुमा कुरैशी इस शो में एक अनपढ़ पत्नी बनी है, जो आगे चलकर मुख्यमंत्री बनती है. मुझे लगता है कि यह देखने में बहुत दिलचस्प बात है कि एक महिला ना सिर्फ अपनी बात पर अड़ी रहती है बल्कि सामाजिक और राजनैतिक मामलों में आगे भी रहती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से सीरीज में छोटी-छोटी डिटेल का इस्तेमाल किया गया है. मैं यह नोटिस कर रही थी कि शो की शुरुआत में वह घूंघट से पूरी तरह ढकी रहती हैं, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है उनका घूंघट पीछे सरकता जाता है. मेरे लिए यह छोटी डिटेल्स सीरीज को असलियत को दिखाती हैं और साथ ही उसके सफर को भी दर्शाती हैं. यह आपको अपने साथ जोड़कर रखने वाली कहानी है और हुमा कुरैशी ने महारानी के रूप में कमाल कर दिया है. मेरे लिए यह सीरीज मस्ट-वॉच है.'
अनुपमां: वनराज-काव्या ने लिए सात फेरे! नाराज फैंस बोले- शो खराब करने के लिए बधाई
ये हैं महारानी की कहानी
बता दें कि महारानी वेब सीरीज का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. इस शो में हुमा कुरैशी ने रानी भारती नाम की महिला का रोल निभाया है. रानी भारती एक अनपढ़ गृहिणी होती हैं, जिसे अपने पति भीमा भारती के घायल होने के बाद राजनीति में उतरना पड़ता है. राजनीति में आने के बाद रानी जबरदस्त रूप धारण कर मुख्यमंत्री बनती हैं और अपने आप को साबित करके दिखाती हैं.
हुमा कुरैशी ने दी सफाई काल्पनिक है 'महारानी'
काफी समय से अफवाह चल रही थी कि सीरीज महारानी, बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की जिंदगी से प्रेरित है. हालांकि पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने साफ़ कर दिया था कि यह सीरीज किसी की जिंदगी से प्रेरित नहीं है, बल्कि पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है.