scorecardresearch
 

ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी 'Akshay Kumar से होगी शादी', Twinkle Khanna ने खोला राज

अपनी वेबसाइट ट्विक इंडिया के लिए जैकी का इंटरव्यू ट्विंकल ने उसने उनके पिता के बारे में पूछा था. जैकी श्रॉफ के पिता एक ज्योतिषी थे. इस बातचीत के दौरान ट्विंकल ने जैकी को बताया कि उनेक पिता राजेश खन्ना भी के पास भी अपना एक ज्योतिषी था, जिसने ट्विंकल की शादी को लेकर भविष्यवाणी की थी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल ने किया खुलासा
  • ज्योतिषी ने राजेश खन्ना से कही थी ये बात
  • 2001 में हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी

ट्विंकल खन्ना, बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बेटी हैं. ट्विंकल अक्सर अपने पिता से जुड़े किस्से सुनाती हैं. अब ट्विंकल खन्ना ने जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि उनके पिता राजेश खन्ना के ज्योतिषी ने उन्हें लेकर क्या भविष्यवाणी की थी. ट्विंकल कहती हैं कि राजेश खन्ना के ज्योतिषी ने उन्हें कहा था ट्विंकल, अक्षय कुमार से शादी करेंगी. ट्विंकल का कहना है कि उस समय उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि आखिर अक्षय कुमार हैं कौन.

Advertisement

ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी

अपनी वेबसाइट Tweek India के लिए ट्विंकल ने जैकी का इंटरव्यू लिया जब एक्टर ने अपने पिता के बारे में बताया. जैकी श्रॉफ के पिता एक ज्योतिषी थे. इस बातचीत के दौरान ट्विंकल ने जैकी को बताया कि उनके पिता राजेश खन्ना के पास भी अपना एक ज्योतिषी था, जिसने ट्विंकल की शादी को लेकर भविष्यवाणी की थी.

Akshay Kumar संग Sara Ali Khan ने बनाया था 'नमस्कार दर्शकों' वीडियो, एक्ट्रेस को जोड़ने पड़े थे एक्टर के हाथ-पैर

ट्विंकल कहती है, "मैं (ज्योतिष) में विश्वास नहीं करती, लेकिन मेरे पिता जी मुझे चीजें बताते थे... वह ज्योतिषी नहीं थे, उनके पास एक ज्योतिषी था. मेरे अपने पति से मिलने से पहले, उस ज्योतिषी ने मेरे पिताजी को ये कहा था और उन्होंने मुझे कहा था, 'तुम अक्षय कुमार से शादी करोगी.' मैंने पूछा, 'कौन?' उन्होंने कहा, 'तुम अक्षय कुमार से शादी करोगी.' मैं उस समय उन्हें (अक्षय को) जानती भी नहीं थी.''

Advertisement

28 साल बड़े Akshay Kumar संग Sara Ali Khan की जोड़ी, एक्ट्रेस बोलीं- दिलचस्पी बिकती है

करियर को लेकर कही थी ये बात 

ट्विंकल ने आखिरकार अक्षय से शादी कर ली. शादी के कई साल बाद राजेश खन्ना उस ही ज्योतिषी के साथ ट्विंकल के घर गए थे. तब ट्विंकल उनसे अपने करियर के बारे में पूछने के लिए उत्सुक थीं. ज्योतिषी से ट्विंकल ने जब अपने बिजनेस को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा था कि वह लेखिका बनेंगी. ट्विंकल कहती हैं कि मैंने सोचा था कि यह इंसान मुझे पका रहा है. और अब देखो.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 2001 में शादी की. दोनों दो बच्चों, आरव और नितारा के माता-पिता है. ट्विंकल खन्ना ने अभी तक तीन किताबें लिखी हैं. इनका नाम मिसेज फनीबोन्स, द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद और पजामाज आर फॉरगिविंग है. ट्विंकल अक्सर अपने विचार इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement