बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' आज यानी 19 अगस्त को देशभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इसी बीच अक्षय की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना इस फिल्म का रिव्यू दिया है. ट्विंकल ने अक्षय संग एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह 'बेल बॉटम' देखने पति के साथ जा रही हैं.
ट्विंकल ने दिया बेल बॉटम का रिव्यू
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार चलते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो लंदन की है, जहां हाल मेें फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रीमियर हुआ था. प्रीमियर में दोनों एक साथ शामिल हुए थे. फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल कैप्शन में लिखा, 'पार्क में टहलने जैसा लगता है लेकिन हम असल में कुछ बेहतर करने जा रहे हैं, मिस्टर के की शानदार फिल्म बेलबॉटम की स्क्रीनिंग. #mustwatch.'
ऐसा था अक्षय का रिएक्शन
ट्विंकल के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'जब वो कहती है तो यह पार्क में वॉक जैसा ही लगता है. बेलबॉटम मस्ट वॉच है, उसने कहा है, मैंने नहीं.' इस पोस्ट पर अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, ताहिरा कश्यप संग अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट कर बधाई दी है.
अक्षय की पिछली 5 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, क्या थिएटर रिलीज बेल बॉटम को मिलेगी सक्सेस?
अजय देवगन ने की तारीफ
वहीं एक्टर अजय देवगन ने अपने दोस्त अक्षय कुमार के लिए खास ट्वीट किया और उनकी तारीफ की. अजय ने लिखा, 'प्रिय अक्की, मुझे बेल बॉटम के अच्छे रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. बधाई हो. साथ ही, इसे एक थियेटर में रिलीज करने का आपका विश्वास प्रशंसनीय है. इसमें आपके साथ है.'
Dear Akki, I’ve been hearing good reviews of Bell Bottom. Congratulations 🎉 Also, your leap of faith in making it a theatrical release is praiseworthy. With you in this👍🏼@akshaykumar#BellBottom
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 19, 2021
फिल्म 'बेल बॉटम' देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से लगे लॉकडाउन के हटने के बाद फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया था. फिल्म 'बेल बॉटम' 3डी में रिलीज की गई है.
'बेलबॉटम' में अक्षय कुमार संग बॉन्डिंग पर बोलीं लारा दत्ता- वह परिवार जैसे
ये है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली है. दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित बेल बॉटम 80 दशक की कहानी है, जब देश के कई विमानों के हाईजैक होने की घटना सामने आ रही थीं और देश और सिस्टम ने इससे लड़ रहा था. फिल्म में अक्षय कुमार रॉ के एजेंट बने हैं. तो वहीं लारा दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को निभाया है.