ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की बेटी नितारा बेहद क्यूट हैं. ट्विंकल, बेटी के साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि, इन फोटोज में कभी भी नितारा का चेहरा देखने को नहीं मिलता. अब ट्विंकल ने पहली बार बेटी की आवाज फैंस को सुनाई है. ट्विंकल खन्ना ने नितारा का एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किताब में लिखी एक गलती के बारे में बता रही हैं.
ट्विंकल ने शेयर किया नितारा का वीडियो
वीडियो में नन्ही नितारा लेखक Roald Dahl की किताब The BFG पढ़ रही हैं. वह किताब को पढ़ते हुए ट्विंकल से कहती हैं Roald Dahl बहुत स्पेलिंग मिस्टेक करते हैं. देखिए, उन्होंने यहां भी गलत स्पेलिंग लिखी है. नितारा की बातों को सुनते हुए ट्विंकल हंस रही हैं और उनका वीडियो बना रही हैं. नितारा की आवाज बेहद क्यूट है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना लिखती हैं- विश्व पुस्तक दिवस पर सभी छोटे पाठकों को मेरा सलाम. दूसरी तरफ मुझे लगता है कि कोई यहां ऐसा भी है जो भविष्य में कॉपी एडिटर बन सकता है. वैसे Dahl ने यहां 'स्पेलिंग मिस्टेक' जानबूझकर की हुई हैं. #readmore #worldbookday.''
ट्विंकल के इस वीडियो पर फैंस ढेरों कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ''यह कितनी क्यूट हैं.'' एक अन्य फैन ने लिखा, ''क्यूट आवाज और प्यारी बच्ची #nitara.'' एक और फैन ने लिखा, ''बिल्कुल अपनी मां की तरह समझदार हैं.''
बता दें कि नितारा आठ साल की हैं और ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हालांकि, ट्विंकल खन्ना बिना बेटी का चेहरा दिखाए, अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. उन्होंने कई बार अपने बच्चों की परवरिश और शैतानी के बारे में पोस्ट शेयर कर बताया है.