scorecardresearch
 

यूजर ने किसान की फोटो शेयर कर किया ट्रोल, अभिषेक ने दिया करारा जवाब

इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म लूडो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस सबके बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अब एक ट्विटर यूजर ने बच्चन को ट्रोल किया है. 

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आते रहते हैं. इस समय काफी बिजी शिड्यूल में काम कर रहे अभिषेक को काम के साथ-साथ ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म लूडो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस सबके बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अब एक ट्विटर यूजर ने बच्चन को ट्रोल किया है. 

Advertisement

ट्रोल ने किसान से की तुलना

ट्विटर पर एक यूजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई की फोटो का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की. इस यूजर ने अपने ट्वीट में एक किसान का फोटो शेयर किया. किसान के बैकग्राउंड में पराली जलाई जा रही है. फोटो में दिखने वाले व्यक्ति की शक्ल कुछ हद तक अभिषेक बच्चन ने मिलती-जुलती है. ऐसे में यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते.'

अभिषेक ने दिया करारा जवाब

अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर तगड़ा जवाब दिया. उन्होंने यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा. फनी! लेकिन फिर भी तुमसे तो अच्छा दिखता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिषेक बच्चन ने किसी ट्रोल को करारा जवाब दिया हो. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement

नेपोटिज्म के नाम पर एक यूजर ने पहले भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी, तब एक्टर ने बड़ा मजेदार जवाब दिया था. पहले अमित शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, 'आपको नहीं लगता आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है.' यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेकन ने जवाब दिया, 'काश जो आप कह रहे हैं सच होता. सोचिए कितना काम मिलता मुझे.'

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि अभिषेक बच्चन फिल्म लूडो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा संग अन्य एक्टर्स हैं. लूडो को डायरेक्टर अनुराग बासु ने बनाया है. वहीं फिल्म बिग बुल और बॉब बिस्वास में भी अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वेब सीरीज ब्रीद 3 का भी इंतजार फैन्स को है. 

 

Advertisement
Advertisement