बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से पंगा लेकर फिल्म इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल है. चाहे वो विवेक ओबेराय का किस्सा हो या अरिजीत सिंह का. दबंग खान का दिल दुखाकर उनसे माफी की उम्मीद करना नामुमकिन सा है. हमेशा सलमान खान की फिल्मों और गानों का मजाक उड़ाने वाले केआरके इस फेहरिस्त में थे तो काफी पहले से लेकिन सलमान खान ने उनपर एक्शन अब लिया है. केआरके के फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू करने से सलमान काफी नाराज हैं और उन्होंने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है.
केआरके का यूजर्स ने मजाक उड़ाया, बताया डरपोक
अब सलमान खान के गुस्से से भला बच सका है कोई. सलमान की तरफ से केआरके को मंगलवार को लीगल नोटिस मिला था. तब केआरके काफी चिल मूड में लगे. उन्होंने ट्ववीट में उल्टा सलमान खान को ही अच्छी फिल्में बनाने की नसीहत दे डाली. इसके बाद उन्होंने मस्ती करते हुए ट्वीट लिखा- वैसे कोर्ट में केस का टाइटल अच्छा रहेगा. खान V/S खान. लेकिन बुधवार को केआरके के तेवर नरम दिखे.
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने जुड़वा बच्चों के पिता, सलमान खान ने दी बधाई
एक दिन पहले दबंग मूड में दिखे केआरके अब सलमान से डरे हुए लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब से वे सलमान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे. वे सलमान की इमेज खराब नहीं करना चाहते थे. केआरके ने सलीम खान से गुहार लगाई कि वे सलमान से कहे कि केस को आगे ना बढ़ाया जाए. केआरके तो सलमान की फिल्मों के रिव्यू वीडियो डिलीट तक करने को तैयार हैं.
Darpok
— Sameer (@cinematicbuf) May 26, 2021
Kya hua nikal gaya dum 😛
— राजेश सिंहल 🇮🇳 (@singhalrajeshh) May 26, 2021
अब केआरके का ऐसा रवैया तो यही बताता है कि वे सलमान खान से पंगा नहीं लेना चाहते. इसलिए मामले को रफा दफा करना चाह रहे हैं. लेकिन केआरके का ये बदला रवैया उनके फैंस को हजम नहीं हो रहा है. ट्विटर पर यूजर्स केआरके का मजाक उड़ा रहे हैं. उनके लिए डरपोक, भीगी बिल्ली, फट्टू जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं.
— Saad Ahmad (@Saaadofficial) May 26, 2021
भिगी बिल्ली pic.twitter.com/JmqsEEBJrH
— कलयुग के राम (@LBYzix6sGWkaXhi) May 26, 2021
KRK to Saleem Saab pic.twitter.com/s4gMLOfQXK
— Irfan عرفان 🇮🇳❤️🇸🇩 (@Irfan_M_India) May 26, 2021
जब सोनू निगम ने लगाई थी राहुल वैद्य की क्लास, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
लोगों का कहना है कि केआरके तो खुद को बहादुर बताते थे तो अब क्या हुआ? कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि केआरके को सलमान से धमकी मिली होगी तभी उनके तेवर बदले हैं. एक यूजर ने लिखा- जंग में जाने से पहले हथियार डाल दिए. दूसरे यूजर ने लिखा- गजब बेइज्जती हुई केआरके की.