scorecardresearch
 

जनता का एंटरटेनमेंट या पॉलिटिक्स का रिवीजन, चुनाव के माहौल में तापमान बढ़ाएंगी ये फिल्में

राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बने तो जनता में तो उसे चर्चा मिलती ही है, ऊपर से गर्मागर्म चुनावी माहौल के बीच अगर कहीं किसी भाषण में जगह मिल जाए तो अपने आप ऑर्गनिक प्रमोशन भी ठीकठाक मिल जाता है. शायद यही वजहें हैं कि चुनावी काउंटडाउन के महीनों में पॉलिटिकल माहौल वाली फिल्मों को मेकर्स रिलीज के लिए शेड्यूल रखते हैं

Advertisement
X
'बस्तर' में अदा शर्मा, 'सावरकर' में रणदीप हुड्डा
'बस्तर' में अदा शर्मा, 'सावरकर' में रणदीप हुड्डा

लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, मगर इतना लगभग तय है कि अप्रैल-मई में भारत की जनता अपनी सरकार चुनने के मिशन पर लग जाएगी. लोकतंत्र के इस अनुष्ठान में अपने हिस्से की आहुति डालने के लिए सिनेमा ने भी अपनी कमर कस ली है. 

Advertisement

2024 चुनाव का साल है ये तो पहले ही तय था और पहले ही महीने से ऐसी फिल्में रिलीज के लिए शिड्यूल थीं जिनकी कहानियां सरकार के कुछ लैंडमार्क फैसलों के इर्द-गिर्द घूमती हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को ही थिएटर्स में रिलीज हो गई थी. भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही 'फाइटर', बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड थी.

इस एयर स्ट्राइक को भारत की तरफ से पुलवामा हमले का जवाब माना गया था. इसे बड़े पर्दे पर लेकर आई 'फाइटर' अब थिएटर्स में अपने हिस्से की कमाई भी वसूल चुकी है. इधर फरवरी के आखिरी हफ्ते में आई यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370', दूसरे हफ्ते में भी थिएटर्स का मीटर चला रही है. ये फिल्म किस राजनीतिक मुद्दे पर बेस्ड है, ये तो शायद बताने की भी जरूरत नहीं है, फिल्म का टाइटल ही काफी है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक भाषण में इस फिल्म का जिक्र किया तो माहौल और बन गया. 

Advertisement
'फाइटर' में ऋतिक रोशन, 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम

राजनीतिक मुद्दों पर फिल्म बने तो जनता में तो उसे चर्चा मिलती ही है, ऊपर से गर्मागर्म चुनावी माहौल के बीच अगर कहीं किसी भाषण में जगह मिल जाए तो अपने आप ऑर्गनिक प्रमोशन भी ठीकठाक मिल जाता है. शायद यही वजहें हैं कि चुनावी काउंटडाउन के महीनों में पॉलिटिकल माहौल वाली फिल्मों को मेकर्स रिलीज के लिए शिड्यूल रखते हैं. तो इधर लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू है और उधर पॉलिटिकल कंटेंट वाली ऐसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिनमें 'रियल घटनाओं पर आधारित' का डिस्क्लेमर खूब दिखने वाला है... 

गोधरा पर दो फिल्में
गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग, राजनीति में हमेशा दहकती रहती है. वक्त-बेवक्त अक्सर किसी न किसी राजनीतिक बहस या भाषणबाजी इस आग को कुरेदती रहती है. चुनावी माहौल के बीच इस दहकते पॉलिटिकल मुद्दे पर दो फिल्में आने वाली हैं. 

'गोधरा' फिल्म पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रणवीर शौरी, मनोज जोशी की 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' वैसे तो 1 मार्च को रिलीज होनी थी. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म सेंसर बोर्ड के टेबल पर अटकी हुई है. 'गोधरा' का ट्रेलर भी अभी नहीं आया है और माना जा रहा है कि सेंसर सर्टिफिकेट मिलते ही मेकर्स इसे बहुत छोटे से प्रमोशन के साथ रिलीज करना चाहेंगे. यानी इसकी रिलीज अप्रैल-मई के बीच ही देखने को मिलेगी. 

Advertisement

गोधरा पर दूसरी फिल्म विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' है. हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर शेयर किया था. '12वीं फेल' स्टार विक्रांत के लीड में होने से इस फिल्म पर भी जनता की नजर लगी हुई है. ये फिल्म 3 मई को रिलीज के लिए शेड्यूल है.

'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नक्सलवाद का फिल्मी जवाब 
'द केरला स्टोरी'जैसी तगड़ी सरप्राइज हिट बना चुकी डायरेक्टर सुदिप्तो सेन, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और एक्ट्रेस अदा शर्मा की तिकड़ी भी अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में अदा एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं जो नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने वाली जंग पर निकल रही है. 15 मार्च को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. 

'बस्तर' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक 'वीर' की फिल्मी वापसी
दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा अब डायरेक्टर भी बन गए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. रणदीप ने इसमें बिनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है, जो भारत की आजादी के नायकों में से एक माने जाते हैं. फिल्म का टीजर उनकी 'दबाई गई कहानी' को बड़े पर्दे पर लाने की बात कह रहा है. और ऐसी शख्सियत पर फिल्म लाने का समय चुनावी काउंटडाउन से बेहतर क्या ही होगा! 

Advertisement
'सावरकर' में रणदीप हुड्डा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इतिहास से निकला बवाल 
कंगना रनौत ने हाल ही में साउथ की फिल्म 'रजाकार' का ट्रेलर लॉन्च किया जो तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. ये फिल्म देश की आजादी के बाद के उस दौर की कहानी दिखाने का दावा करती है, जब हैदराबाद के निजाम ने भारत का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. 

'रजाकार' फिल्म पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि हैदराबाद के निजाम और रजाकार एक समुदाय के लोगों पर दबाव बना रहे हैं कि अगर उन्हें यहां रहना है तो धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा. फिल्म के ट्रेलर में ही दो समुदायों के आपसी संघर्ष को हाईलाइट किया गया है. 

इन डायरेक्ट पॉलिटिकल फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' और सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' जैसी फिल्में भी हैं. ये फिल्में सीधा-सीधा पॉलिटिकल मुद्दे तो नहीं लेकर आ रहीं, लेकिन इनके प्लॉट ऐसे हैं कि इनमें भी धीरे से ही पॉलिटिक्स की तरफ इशारा तो जरूर किया जाएगा. अब देखना ये है कि चुनावी गर्मागर्मी के बीच आ रहीं इन फिल्मों में से कौन सी फिल्में चलती हैं और किन्हें जनता इग्नोर कर देती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement