scorecardresearch
 

म्यूजिक इंडस्ट्री में उदित नारायण के 41 साल पूरे, बेटे ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और शानदार सिंगर उदित नारायण के म्यूजिक इंडस्ट्री में 41 वर्ष पूरे होने पर आदित्य ने अपने पिता उदित नारायण की एक बेहद ही खुबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने 'उदित नारायण दिवस' सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
आदित्य नारायण-उदित नारायण
आदित्य नारायण-उदित नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • म्यूजिक इंडस्ट्री में उदित नारायण को हुए 41 साल
  • आदित्य ने सेलिब्रेट किया उदित नारायण दिवस

इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और शानदार सिंगर उदित नारायण के म्यूजिक इंडस्ट्री में 41 वर्ष पूरे होने पर आदित्य ने अपने पिता उदित नारायण की एक बेहद ही खुबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की है. आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर पिता उदित नारायण की पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने 'उदित नारायण दिवस' सेलिब्रेट किया. अब उनकी यह तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

आदित्य ने सेलिब्रेट किया उदित नारायण दिवस 

आदित्य नारायण शेयर की गई इंस्टाग्राम फोटो में देखा जा सकता है दिग्गज सिंगर एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा, "G.O.A.T को “उदित नारायण दिवस की शुभकामनाएं. #41वर्ष."

यह पोस्ट आदित्य ने अपने पिता उदित नारायण के पोस्ट का री-पोस्ट किया है. उदित ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "41 साल पहले, राजेश रोशन जी द्वारा रचित फिल्म 'उनीस बीस' के लिए भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरा पहला प्लेबैक प्रोजेक्ट था. मैं अपने आदर्श श्री मोहम्मद रफी साहब के साथ अपना पहला गीत गाने के लिए भाग्यशाली था. मुझे उनके साथ काम करने का मौका देने वाले सभी लोगों के लिए धन्यवाद, मिथिलांचल के यंग लड़के ने प्लेबैक सिंगर बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा किया, 5 जुलाई को उदित नारायण दिवस के रूप में मनाने के लिए मैं प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं."

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

टोनी कक्कड़ ने किया कमेंट 
सिंगर टोनी कक्कड़ ने आदित्य के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कमेंट में लिखा, 'रिस्पेक्ट' इस बीच, प्रशंसकों ने महान गायक को म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके 41 साल के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कमेंट सेक्शन में उन्हें प्यार और शुभकामनाओं की बौछार की कई फैंस ने कमेंट में लिखा, "हैप्पी उदित नारायण डे." 

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
 
आदित्य नारायण की बात करें तो, सिंगर फिलहाल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement