रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है. दोनों देशों के बीच लगातार बमबारी, धमाके और धमकियां जारी है. इस जंग का यूक्रेन पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. यूक्रेन के हजारों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. दूसरे देश में बसे कई लोग यूक्रेन में अपने परिवार और दोस्तों के लिए चिंतित हैं. बॉलीवुड में काम कर रहीं यूक्रेनियन एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova भी अपने परिवार को लेकर बेहद डरी हुई हैं.
Nataliya को है परिवार की चिंता
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में Nataliya ने यूक्रेन के मौजूदा हालात में अपने परिवार को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा- 'मेरा पूरा परिवार, मेरी मां, सौतेला पिता, दो भाई, दो भतीजे यूक्रेन के Rivne शहर में रहते हैं. मेरे देश की स्थिति गंभीर है. रूस ने हमपर बहुत आक्रामक और कई तरीकों से हमला किया है. मैंने अपनी मां से बात कि थी जिन्होंने मुझे बताया कि रूस की टुकड़ियां उनके शहर के करीब आ रही है और उन्हें घर खाली कर बॉम्ब ब्लास्ट शेल्टर्स (जहां बमबारी से बचा जा सके) में जाने की हिदायत दी जा रही है. मेरे परिवार ने मौत के डर से खुद को घर में बंद कर लिया है. अब मुझे वहां बात करने में नेटवर्क की समस्या होने लगी है और मुझे डर है कि मैं उनसे संपर्क नहीं कर पाउंगी.''
अगर परिवार को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी: Nataliya
Nataliya ने आगे कहा कि वे चाहती हैं कि उनका परिवार भारत आ जाए पर इसके लिए कोई विकल्प नहीं है. वे कहती हैं- 'अगर मेरे परिवार को कुछ हो जाता है, मैं तो अनाथ हो जाउंगी. मेरा उनके सिवाय और कोई नहीं है. उम्मीद है भारत यूक्रेन को सपोर्ट करेगा.'
इन प्रोजेक्ट्स में किया काम
यूक्रेनियन एक्ट्रेस Nataliya सालों पहले बॉलीवुड में करियर बनाने भारत आ गई थीं. उन्होंने अतिथि तुम कब जाओगे, अंजुना बीच, सुपर मॉडल, तेरे जिस्म से जान तक, बोले इंडिया जय भीम, लव वर्सेज गैंगस्टर, वेब सीरील गंदी बात में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने गंदी बात के सीजन 4 में एक एपिसोड किया था. इसमें वे क्रिस्टी के रोल में थीं.
Ukraine से हैं 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova, अर्जुन रामपाल के साथ कर चुकी हैं काम
एक्ट्रेस भारत में रहने के कारण सुरक्षित हैं पर उनके परिवार के ऊपर खतरे का साया मंडरा रहा है. हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म हो और शांति दोबारा लौट सके.