Ulajh Trailer: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में धूम मचाने के बाद जाह्नवी कपूर की काम पर वापसी हो गई है. एक्ट्रेस की फिल्म 'उलझ' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इसमें जाह्नवी कपूर को एकदम अलग अवतार और अंदाज में देखा जा सकता है.
रिलीज हुआ फिल्म उलझ का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस भरे सीन्स से होती है. शक जताया जाता है कि भारत की खुफिया जानकारी लीक हो रही है. इसके बाद जाह्नवी कपूर के किरदार सुहाना भाटिया की एंट्री होती है. सुहाना, सेंट स्टीफन और हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी है और देश की सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर बन गई है. सुहाना के साथ काम करने वाला हर शख्स उससे नफरत करता है. उसपर नेपोटिज्म की मदद से बड़ी पोजिशन पाने का इल्जाम लगाया जाता है. उनके साथी समझते हैं कि वो इस पोजिशन को पाने के लायक नहीं है. उसके साथ खराब व्यवहार होता है.
अपने करियर और बड़े रोल के साथ न्याय करने चली सुहाना भाटिया की मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से होती है, जो उसके लिए सही नहीं हैं. लंदन दूतावास में खबरी होने की खबर मिलती है, इसके बाद सुहाना 24 घंटों के लिए गायब हो जाती है. फिर एक पल ऐसा आता है जब सुहाना खुद को भारी मुश्किल में फंसा पाती है. अपने आसपास के लोगों की साजिश का शिकार हुई सुहाना को अपनी जिंदगी और करियर दोनों को बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा. क्या वो ऐसा कर पाएगी या फिर सिस्टम के हाथों मार खाएगी. यही फिल्म में देखने वाली बात है.
इस दिन रिलीज होगी पिक्चर
फिल्म 'उलझ' को 'राजी', 'तलवार' और 'बधाई दो' जैसी मूवी बनाने वाले मेकर्स ने बनाया है. नेशनल अवॉर्ड विनर रहे सुधांशु सरिया इसके डायरेक्टर हैं. इसमें जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मियांग चैंग संग आदिल हुसैन और राजेश तैलंग अहम भूमिका निभा रहे हैं. विनीत जैन के प्रोडक्शन में बनी 'उलझ', 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'उलझ' के अलावा जाह्नवी कपूर के पास दो और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. एक्ट्रेस को ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में देखा जाएगा. डायरेक्टर शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सनी संस्करी की तुलसी कुमारी' में जाह्नवी, वरुण धवन संग नजर आएंगी.