scorecardresearch
 

उन्नाव में लड़कियों की मौत पर बरसीं स्वरा- क्या होना बाकी है? राष्ट्रपति शासन लागू हो

स्वरा ने ट्वीट में लिखा है- महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बाद भी जब दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब उन्नाव जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसा तो तभी होता है जब सरकार जनसेवा को छोड़ मंदिर और गाय पर अपना ध्यान केंद्रित करती है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उन्नाव घटना से बॉलीवुड आक्रोशित
  • स्वरा भास्कर ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा
  • कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में जब से दो नाबालिग लड़कियों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है और एक लड़की अपने जीवन के लिए लड़ रही है, तभी से सूबे की योगी सरकार पर फिर लोगों का गुस्सा फूटा है. कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष तो निशाना साध ही रहा है, बॉलीवुड का गुस्सा भी सातवें आसमान पर नजर आ रहा है.

Advertisement

उन्नाव घटना से भड़का बॉलीवुड

उन्नाव की इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का एक तबका एक्टिव हो गया है. स्वरा भास्कर से लेकर ऋचा चड्ढा तक, कई सेलेब्स ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है और कई तो ऐसे भी सामने आए हैं जो सीधे सीएम योगी का इस्तीफा मांग रहे हैं. इस मामले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की तरफ से कई ट्वीट किए गए हैं. एक तरफ उन्होंने यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी ट्वीट में यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी कह डाली है.

स्वरा का सीएम योगी पर निशाना

स्वरा ने ट्वीट में लिखा है- महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बाद भी जब दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब उन्नाव जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसा तो तभी होता है जब सरकार जनसेवा को छोड़ मंदिर और गाय पर अपना ध्यान केंद्रित करती है. स्वरा का तल्ख अंदाज सिर्फ यही नहीं रुकता है. वे यूपी के मुख्यमंत्री पर भी कई सवाल खड़े करती हैं. स्वरा ने लिखा है- और क्या होना बाक़ी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफ़ा मांगा जा सके.. और राष्ट्रपति शासन लागू हो? 

Advertisement

ऋचा चड्ढा ने कसा तंज

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस घटना पर दुखा जाहिर करते हुए अपने विचार रखे हैं. उनकी नजरों में अब इस मामले का अंजाम भी हाथरस कांड जैसा नहीं होना चाहिए. ऋचा ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है. उनकी माने तो इस धरती पर ही स्वर्ग और नरक मौजूद हैं, उन्नाव की धरती महिलाओं के लिए नरक बन गई है. सावधान इंडिया को होस्ट कर चुके सुशांत सिंह भी उन्नाव घटना से काफी नाराज हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है- एक बेटी तो बचा लो सरकार.

अनुभव ने सरकार से क्या कहा?

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी अपनी फिल्म आर्टिकल 15 के एक सीन को याद करते हुए बताया है कि आर्दश माहौल और पुलिस वाले कैसे होते हैं. अनुभव ने लिखा है- वो तैलाब वाला सीन याद है आर्टिकल 15 का जब एक लड़की को ढूढ़ने के लिए सभी पुलिस वाले काम पर लग जाते हैं. उस सीन को उन्नाव में शूट किया गया था. तब कई गांव जाने का मौका मिला था. कई नौजवान तब इकट्ठा हुआ करते थे. भगवान सभी का भला करे. अब अनुभव के इसी ट्वीट पर कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि वैसा कर्मठ रवैया और माहौल सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है.

Advertisement

इस घटना पर और भी कई सेलेब्स रिएक्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्वीट जरूर अलग है लेकिन सभी का समान भाव से प्रदेश सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. सभी यही अपील कर रहे हैं कि इस मामले में तेज कार्रवाई हो और सभी दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए.
 

Advertisement
Advertisement