scorecardresearch
 

उर्फी जावेद ने पहनी धागे से बनी ड्रेस, न्यूड बिकिनी बॉटम में देखें लुक

उर्फी जावेद का हर एक सिजलिंग लुक देखकर लगता है कि अब इससे ज्यादा बोल्ड और क्या हो सकता है? लेकिन भई ये उर्फी जावेद हैं. तभी तो ये हर बार लोगों को गलत साबित कर ही देती हैं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद का लुक आपके होश उड़ा सकता है. अगर अभी तक उर्फी का लुक नहीं देखा तो यहां देख लीजिए...

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

Oh My God....उर्फी जावेद के इस लुक को जरा दिल थामकर देखिएगा...क्योंकि उनका ये लुक आपकी धड़कनों को तेज कर सकता है. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए, क्योंकि ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 

Advertisement

नहीं देखा होगा उर्फी का इतना बोल्ड लुक

उर्फी जावेद का हर एक सिजलिंग लुक देखकर लगता है कि अब इससे ज्यादा बोल्ड और क्या हो सकता है? लेकिन भई ये उर्फी जावेद हैं. तभी तो ये हर बार लोगों को गलत साबित कर ही देती हैं. उर्फी हमेशा एक से बढ़कर एक किलर लुक में अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करके लोगों को दंग करने का कोई मौका भी नहीं छोड़तींं.

लेकिन इस बार उर्फी जावेद का लुक आपके होश उड़ा सकता है. जी हां, इस बार उर्फी जावेद ने अपनी बोल्डनेस के लेवल को बढ़ा दिया है. उर्फी अपने नए लुक में बिना ब्रा के ही नजर आ रही हैं. ब्रा पहनने के बजाए उर्फी ने अपनी चेस्ट पर हाथ रखे हुए हैं. उन्होंने सिर्फ न्यूड कलर का बिकिनी बॉटम कैरी की है. उर्फी का लुक देखकर उड़ गए ना होश?

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

गुलाब-नथनी से उर्फी ने लुक को दिया ट्विस्ट

उर्फी ने अपने इस बोल्ड लुक को खास ट्विस्ट भी दिया है. एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की रस्सी अपनी पूरी बॉडी पर लपेटी हुई है. रस्सी की मैचिंग का हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस कैरी करके उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.  

उर्फी जावेद ने अपने इस बोल्ड लुक के साथ नाक में नथनी भी पहनी है. बालों में बन बनाकर उन्होंने उसे गुलाब के फूलों से सजाया है. क्या आप ऐसा लुक क्रिएट करने के बारे में सोच सकते हैं?

वैसे उर्फी के लुक के साथ उनका मेकअप भी कमाल का है. न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा में उर्फी जावेद डीवा लग रही हैं. उर्फी के इस लुक को देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं. उर्फी के फैंस उनके वीडियो पर फायर इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उन्हें हॉट बता रहा है तो कोई सेक्सी. लेकिन कई लोग उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को उर्फी का ये लुक इरिटेटिंग लग रहा है. 

आपकी क्या राय है उर्फी के इस लुक के बारे में?

 

 

Advertisement
Advertisement