scorecardresearch
 

'Ex-हसबैंड का पैसा लेकर बॉयफ्रेंड पर लुटाना...', Uorfi Javed ने चाहत खन्ना पर फिर किया वार?

फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी ड्रेस में अपना वीडियो शेयर करके चाहत खन्ना पर एक बार फिर से निशाना साधा है. खास बात ये है कि चाहत खन्ना को जवाब देने के लिए उर्फी ने उसी बिकिनी ड्रेस में वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने उर्फी को ट्रोल किया था. 

Advertisement
X
चाहत खन्ना और उर्फी जावेद
चाहत खन्ना और उर्फी जावेद

फैशनिस्टा उर्फी जावेद से पंगा जरा सोच-समझकर लीजिएगा...क्योंकि उर्फी जावेद उन्हें ट्रोल करने वालों को आसानी से माफ नहीं करती हैं. इन दिनों उर्फी की टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना संग कैटफाइट सुर्खियों में बनी हुई है. चाहत ने उर्फी के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल किया था और अब उर्फी एक के बाद पोस्ट शेयर करके चाहत पर वार कर रही हैं. 

Advertisement

उर्फी ने चाहत पर कसा तंज

फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी ड्रेस में अपना वीडियो शेयर करके चाहत खन्ना पर एक बार फिर से निशाना साधा है. खास बात ये है कि चाहत खन्ना को जवाब देने के लिए उर्फी ने उसी बिकिनी ड्रेस में वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने उर्फी को ट्रोल किया था. 

रिवीलिंग बिकिनी ड्रेस में उर्फी ने अपनी रैंप वॉक का वीडियो शेयर करते हुए चाहत खन्ना को कैप्शन में लताड़ा है. उर्फी ने लिखा- उर्फी तैयार होने का ये क्या घिनौना तरीका है? आगे लिखा- अपनी-अपनी 'चाहत' होती है यार. सोसाइटी के हिसाब से तो डाइवोर्स लेकर अपने एक्स हसबैंड का पैसा अपने नए बॉयफ्रेंड पर लुटाना गलत बात है, लेकिन करने वाले करते हैं यार.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

यूजर्स उर्फी को बता रहे फायर

Advertisement

उर्फी जावेद का दबंग और बेबाक अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक्ट्रेस के बीच की कैटफाइट अभी थमने वाली नहीं है. उर्फी के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस उर्फी के अंदाज की तारीफें कर रहे हैं और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

चाहत ने उर्फी को क्या कहा था?

चाहत खन्ना ने 6 अगस्त को उर्फी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसे कपड़े सड़क पर कौन पहनता है? क्या कपड़े उतारने से कोई सेलिब्रिटी बन जाता है. चाहत ने पैपराजी पर भी सवाल उठाए थे और इसे बेहद दुखद बताया था. उर्फी जावेद तब से अब तक चाहत खन्ना पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. उर्फी ने चाहत की मैरिज लाइफ, डाइवोर्स, बॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया फॉलोर्स हर चीज को लड़ाई में घसीट लिया है. उर्फी लगातार चाहत पर वार कर रही हैं. अब देखते हैं उर्फी के इस पोस्ट पर चाहत क्या रिएक्शन देती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement