बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय की फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. महान योद्धा और सम्राट पृथ्वीराज की शौर्य गाथा को दिखाती इस मूवी को राजनीतिक गलियारों से भी सपोर्ट मिल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पूरी फैमिली के साथ ये मूवी देखी. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये फिल्म देखेंगे.
योगी आदित्यनाथ के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
योगी आदित्यनाथ रिलीज से एक दिन पहले यानी 2 जून को अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखेंगे. लखनऊ के लोकभवन में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ही नहीं उनके साथ उनके मंत्री भी ये फिल्म देखेंगे. ये मूवी 'पृथ्वीराज रासो' नाम की बुक पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के साथ संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम रोल में दिखेंगे. मूवी का निर्देशन चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है.
गृह मंत्री Amit Shah को पसंद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म, Akshay Kumar ने कहा शुक्रिया
अमित शाह को पसंद आई फिल्म
केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अक्षय कुमार की ये फिल्म काफी पसंद आई है. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी तारीफ भी की. अमित शाह ने कहा कि ये फिल्म हमारी संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की महानता को दिखाती है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस सपोर्ट का अक्षय कुमार ने थैंक्यू ट्वीट कर जवाब दिया. देखना होगा, अमित शाह के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अक्षय कुमार की ये मूवी कितनी पसंद आती है.
Sana Khan In Srinagar: बॉलीवुड इंडस्ट्री से तौबा करने के बाद कहां हैं सना खान?
सम्राट पृथ्वीराज का जबरदस्त प्रमोशन
फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर इसके जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज पहली ऐतिहासिक फिल्म है. ये पहली बार होगा जब एक्टर को फैंस स्क्रीन पर वीर योद्धा के गेटअप और किरदार में देखेंगे. सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा पाने में कितनी कामयाब होगी, इसका जल्द पता चल जाएगा. अक्षय की पिछली फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. कश्मीर फाइल्स की आंधी में बच्चन पांडे कहीं गुम हो गई थी. देखना होगा सम्राट पृथ्वीराज पहले से बॉक्स ऑफिस रूल कर रही भूल भुलैया 2 से कितनी टक्कर ले पाती है.