जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर छाई हुई है. इसकी वजह फिल्म का ट्रेलर और गाने तो हैं ही. इसके अलावा अब थोड़ी सी कृपा यूपी पुलिस की भी हो गई है. यूपी पुलिस के एक ट्वीट की वजह से हर ओर 'एक विलेन रिटर्न्स' का जिक्र हो रहा है. आइये जानते हैं क्यों?
यूपी पुलिस का फनी ट्वीट
पुलिस वालों को लेकर आम जनता के मन में कई तरह की धारणाएं बनी हुई हैं. जैसे कि उनके दिमाग में हर वक्त काम चलता रहता होगा, जिसकी वजह से उनका पारा भी हाई रहता है. पर असल में सच्चाई ये नहीं है. पुलिसवाले भी मस्ती करते-करते काम करना जानते हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण यूपी ने ट्वीट करके दिया है.
'Be Nobody's #Villaintine'
— UP POLICE (@Uppolice) July 5, 2022
….because the only sequel to crime is prison!
Dial 112 to make #TeriGalliyan safer. #NoVillainReturns pic.twitter.com/EUlSvgti3G
असल में यूपी पुलिस ने 'एक विलेन रिटर्न्स' फिल्म का फायदा उठाते हुए एक ट्वीट किया है. 'किसी के विलेन ना बनें....क्योंकि जुर्म की एकमात्र अगली कड़ी जेल है! तेरी गलियां सुरक्षित बनाने के लिए 112 डायल करें. #NoVillinReturns '. इस ट्वीट के साथ ही यूपी पुलिस ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक ओर मुखाटा लिये जॉन अब्राहम हैं और दूसरी ओर दिशा पाटनी.
'मैं दीपिका पादुकोण का पति...', रणवीर के कहते ही शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
वहीं भयंकर पोस्टर के साथ यूपी पुलिस ने मजेदार ट्वीट करके साबित कर दिया कि काम के साथ-साथ उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कुछ कम नहीं है. यूपी पुलिस के ट्वीट करते ही ये इंटरनेट पर वारयल होने लगा है. हंसी-हंसी में पुलिस ने जो बड़ी वार्निंग दी है, उसके लिये हर कोई उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टेट की पुलिस ने इतना मजेदार ट्वीट किया है. इससे पहले मुंबई पुलिस भी ऐसे मजेदार ट्वीट करके लोगों का ध्यान खींच चुकी है. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का पहला गाना 'गलियां रिटर्न्स' 4 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
वैसे यूपी पुलिस की इस क्रिएटिविटी के लिये एक बार फिर से तालियां हो जायें.