अपने अतरंगी आउटफिट के लिए मशहूर उर्फी जावेद फैंस के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती हैं. वे अपने अजीब आउटफिट्स से फैंस को चकित करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से एक ऐसा आउटफिट कैरी किया है कि लोगों के होश उड़ रही हैं. एक्ट्रेस रेड कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके साथ राखी सावंत भी हैं. दोनों ही पैप्स से घिरे हुए हैं. उर्फी के लुक को देख राखी सावंत भी नहीं रह पाईं और उन्होंने उर्फी के आउटफिट पर कमेंट किया.
उर्फी ने लगा दी आग
सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राखी सावंत जब अपने घर से निकलती हैं तो उर्फी जावेद से उनकी मुलाकात हो जाती है. वे उर्फी की ड्रेस को देखकर हैरान रह जाती हैं. वे उर्फी से पूछती हैं कि वे उनके घर के बगल में क्या कर रही हैं. राखी अपने इस सवाल का जवाब भी खुद ही दे देती हैं कि उर्फी आग लगा रही हैं. आग लग गई सब जगह. बिल्डिंग्स में आग लग गई है.'
इसके बाद उर्फी भी राखी के इस कमेंट पर रिएक्ट करती हैं. उर्फी कहती हैं कि वे अपना दिल लेकर आई हैं राखी के लिए. राखी इसका जवाब देते हुए कहती हैं कि वाह, कितना बड़ा दिल है आपका. दरअसल राखी का इशारा उर्फी द्वारा कैरी की गई ड्रेस की डिजाइन की ओर था. उर्फी भी राखी की ये तारीफ सुनकर शर्मा जाती हैं और हंसने लग जाती हैं. फैंस दोनों के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक बार फिर से उर्फी अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
पिंक लिपस्टिक-व्हाइट क्रॉप टॉप में Urfi Javed की अदाएं, नजरें झुकाकर दिए पोज
बिग बॉस ओटीटी में आईं नजर
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. कोई दिन ऐसा नहीं है जब उर्फी लाइमलाइट में ना नजर आएं. हर दिन उर्फी फैंस के सामने हाजिर होती हैं और हर दिन उनका लुक पहले से एकदम जुदा होता है. उनकी यही बात तो फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा करती है. लेकिन हमेशा उर्फी ट्रोल ही नहीं होतीं. जब वे सिंपल अंदाज में फैंस के बीच आती हैं तो उनकी सभी तारीफ भी करते हैं. पिछले बार वे करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं