फैशन डीवा उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने नए दिन की शुरुआत के साथ अपना नया लुक फैंस संग शेयर करके उनका दिन बना दिया है. हमेशा की तरह उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में भी अपनी बोल्डनेस के जलवे बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं. उर्फी का अंदाज इतना सिजलिंग है कि देखने वालों की सांसें थमी की थमी रह जाएं.
उर्फी जावेद ने बैकलेस लुक से फैंस को किया 'घायल'
उर्फी अपने लेटेस्ट वीडियो में अपनी अदाओं से एक बार फिर फैंस को क्रेजी कर रही हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो में अपना फेस तो नहीं दिखाया है, लेकिन बैकलेस टॉप में अपनी बैक फ्लॉन्ट करके उर्फी ने अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को घायल जरूर कर दिया है. अब उर्फी जावेद का वीडियो है, तो सिजलिंग तो होगा ही ना.
बैकलेस मोनोकनी में Anushka Sen का ग्लैमरस अंदाज, 'Beach Baby' बनकर मालदीव में बिखेर रहीं जलवे
वीडियो में ऐसा है उर्फी का लुक
वीडियो में उर्फी की सिर्फ बैक साइड की दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस ब्राउन कलर की ट्राउजर और बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने गोल्डन ईयर रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने बालों को समेटते हुए अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं. उर्फी के इस अंदाज पर भी उनके फैंस फिदा रहे हैं.
फैंस कर रहे उर्फी की तारीफ
उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस से खास सवाल भी पूछा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बताओ कौन है? उर्फी के इस वीडियो पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी की बरसात करके उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा- Bawal🔥🔥😂, एक दूसरे यूजर ने लिखा- Sexy❤️. इसके अलावा Absolutely stunning !❤️🔥 लिखकर फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
आप भी बताइए आपको उर्फी के इस अंदाज ने कितना इंप्रेस किया?