scorecardresearch
 

उर्मिला बोलीं- NCB को बॉलीवुड माफियाओं के नाम देने मुंबई आईं थी कंगना, कहां हैं?

आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे जहां तक याद हैं कंगना जी ने कहा था कि उनके पास बॉलीवुड के ड्रग्स माफिया को लेकर कुछ नाम हैं जो वे एनसीबी को देना चाहती हैं. उन्होंने मुंबई आने की वजह भी यही बताई थी. लेकिन वे मुंबई से वापस भी जा चुकी हैं और उन्होंने किसी तरह के कोई नाम नहीं लिए हैं.

Advertisement
X
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं और वे बॉलीवुड, शिवसेना और संजय राउत के साथ ही साथ जया बच्चन पर भी निशाना साध चुकी हैं. हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने कंगना के कई बयानों पर अपनी राय रखी है. 

Advertisement

आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे जहां तक याद हैं कंगना जी ने कहा था कि उनके पास बॉलीवुड के ड्रग्स माफिया को लेकर कुछ नाम हैं जो वे एनसीबी को देना चाहती हैं. उन्होंने मुंबई आने की वजह भी यही बताई थी. लेकिन वे मुंबई से वापस भी जा चुकी हैं और उन्होंने किसी तरह के कोई नाम नहीं लिए हैं. इंडस्ट्री में जो गलत हो रहा है, उसे एक्सपोज करना चाहिए, मैं इसके सपोर्ट में हूं. लेकिन बार-बार लगातार मूवी माफिया बोल-बोल कर बॉलीवुड को बदनाम करना और फिर ऐसे माफियाओं का नाम भी ना बताना, ये क्या साबित करता है?'

'कंगना के इन आरोपों से आम इंसान को भी लगने लगता है कि बॉलीवुड एक बेहद खराब जगह है. हमारी इंडस्ट्री में लाखों लोग काम करते हैं. दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडस्ट्री में से एक बॉलीवुड है. इस इंडस्ट्री से करोड़ों में टैक्स जाता है. यहां जात, धर्म भूलकर लोग एक होकर काम करते हैं और कई हजार लोग 12-14 घंटे काम करके इंडस्ट्री में अनुशासन से अपना जीवन व्यतीत करते हैं. क्या बॉलीवुड को बार-बार माफिया कहना इन लोगों का अपमान नहीं है जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं? ऑडियन्स को भी सोचने की जरूरत है कि कैसे उनके दिमाग के साथ खेला जा रहा है.' 

Advertisement

कंगना ने कहा था- केंद्र सरकार सुरक्षा देगी तो एनसीबी की करूंगी मदद

गौरतलब है कि सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसे ही ड्रग्स एंगल के चलते इस जांच में शामिल हुई थी, उसी दौरान कंगना ने भी ट्वीट किए थे और उन्होंने कहा था कि अगर एनसीबी बॉलीवुड की जांच करेगा तो कई राज खुलेंगे और अगर बॉलीवुड स्टार्स के ब्लड टेस्ट कराए जाएं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे और कई ए लिस्ट स्टार्स जेल में होंगे.

उन्होंने कहा था कि उम्मीद करती हूं कि पीएम ऑफिस बॉलीवुड नाम के गटर की सफाई करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देगा. इसके अलावा उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा था कि मैं एनसीबी की मदद करने को तैयार हूं लेकिन मुझे केंद्र सरकार से प्रोटेक्शन चाहिए. मैं अपने करियर के साथ साथ अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा रही हूं. कंगना को केंद्र सरकार से वाई प्रोटेक्शन भी मिली लेकिन उन्होंने एनसीबी से कोई बात अब तक नहीं की है. 


 

Advertisement
Advertisement