लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में लेजेंड्री सिंगर के लिए शाहरुख खान के दुआ मांगने का वीडियो चर्चा में है. वीडियो में शाहरुख खान लता दीदी के लिए दोनों हाथ फैलाए अल्लाह से दुआ मांगते हैं और फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं. उनके इस फूंक मारने के तरीके को सोशल मीडिया का एक तबका बुरा-भला कह रहा है. कई लोगों ने शाहरुख को ये कहकर ट्रोल किया कि वे लता के पार्थिव शरीर पर थूक रहे हैं. हालांकि ट्रोल करने वालों को शाहरुख के फैंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब उर्मिला मातोंडकर ने भी शाहरुख का पक्ष लेते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
उर्मिला ने ट्रोल करने वाले पर तंज कसते हुए कहा- 'समाज के तौर पर, हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा है. आप उस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं जिसने कई अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. राजनीति अब इस नीचले स्तर पर पहुंच चुकी है और यह बेहद दुखद है.' एक्ट्रेस ने ट्विटर पर भी एक फोटो के साथ ट्वीट किया है.
थूकना नही दुआओं को फुँकना कहते हैं।इस सभ्यता,संस्कृति को #भारत कहते हैं।
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 6, 2022
प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता।
भारत माँ कीं अनमोल बेटी का गाना सुनें
“ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान”
(आज का दिन तो छोड़ देतें🙏🏻) https://t.co/fjmUWor9Fh pic.twitter.com/c6tkhiEK1d
उर्मिला की बात से कहीं ना कहीं सभी सहमत हैं. शाहरुख खान ने भारतीय मुसलमान होने के नाते देश का नाम हमेशा रोशन किया है. उन्होंने हर मजहबों का आदर किया है, यहां तक कि वे हर हिंदू त्यौहार को मनाते भी नजर आए हैं. ऐसे में अब अंतिम संस्कार पर उनपर थूकने का आरोप लगाना निंदनीय है.
कौन है Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में Shah Rukh Khan के साथ पहुंची ये महिला?
लोगों ने की शाहरुख की तस्वीर को कहा खूबसूरत
इस वीडियो और तस्वीर को कई लोगों ने एक खूबसूरत फोटो भी कहा है. फोटो में एक तरफ शाहरुख दुआ करते तो दूसरी तरफ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. इसे कई यूजर्स ने भारत की खूबसूरती कहा है. लोगों ने कहा कि यही वो देश है जहां हर मजहब एक साथ एक मंच पर सहजता से खड़े हो सकते हैं.
The real India in one picture #ShahRukhKhan pic.twitter.com/czYTUR4QbV
— 𝑻𝒂𝒏𝒗𝒊𝒓👒 (@srkian_Tanvir) February 6, 2022
Example of Secularism 💪💪
— Iʀsʜᴀᴅ (@irshad5005) February 7, 2022
Our INDIA ❤️❤️#ShahRukhKhan 🥰🥰 pic.twitter.com/gt0ImwqEni
BEST PICTURE ON INTERNET TODAY, unfortunately at sad & heartbreaking atmosphere. But this is my INDIA 🇮🇳❤️ #ShahRukhKhan@pooja_dadlani pic.twitter.com/b0zC3vGt7d
— Aavishkar (@aavishhkar) February 6, 2022
सुरों की मल्लिका Lata Mangeshkar को डायमंड से था खास लगाव, पहली सैलरी से खरीदी थी रिंग
लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली. वे कोरोना से संक्रमित थीं और लगभग एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. आखिरकार रविवार सुबह उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली.