एक्ट्रेस कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच शुरू हुई जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जो विवाद एक ड्रग्स से शुरू हुआ था, वो अब निजी हमलों में तब्दील हो चुका है. कंगना रनौत ने जब से उर्मिला को एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार बता दिया है, उनके खिलाफ कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड भी कंगना के इस बयान को स्वीकार नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर उर्मिला के फैन्स भी कंगना पर निशाना साध रहे हैं.
उर्मिला ने देश को कहा शुक्रिया
अब उर्मिला मातोंडकर इस बात से खासा खुश हैं कि लोगों ने गलत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कंगना पर तंज भी कसा है और अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है. उर्मिला लिखती हैं- असल भारतीय और देश की उस मीडिया का शुक्रिया जो मेरे साथ लगातार खड़ा रहा. फेक आईटी ट्रोल और प्रोपेगेंडा के खिलाफ ये आप सभी की जीत है. मैं आप सभी की कृतज्ञ हूं. जय हिंद
उर्मिला का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बार उन्होंने बिना कंगना का नाम लिए ही उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कंगना पर फेक खबरें फैलाने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक कंगना रनौत एक प्रोपेगेंडा चला रही हैं. ऐसे में अब जब सोशल मीडिया पर कंगना को उनके बयान के लिए ट्रोल किया जा रहा है तो उर्मिला ने भी ये ट्वीट कर चुटकी ले ली है.
Thank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020
Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHind
क्या था पूरा विवाद?
मालूम हो कि ये विवाद तब शुरू हुआ था जब उर्मिला कंगना को कहा था कि उन्हें अगर ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलानी है तो अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरू करना चाहिए. उनके उसी बयान के बाद से कंगना रनौत ने भी उन पर निशाना साधा था और ये आरोप-प्रत्यारोप का खेल लंबा होता चला गया. अब एक बार फिर जब उर्मिला ने कंगना पर तंज कसा है, ऐसे में एक्ट्रेस की तरफ से भी रिएक्शन आ सकता है.