scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स इंडिया का जीता क्राउन, पर सुष्मिता सेन ने किया बाहर, उर्वशी रौतेला ने बताया

उर्वशी ने साल 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल अपने नाम करने का सोचा था, लेकिन ये मौका उन्हें गंवाना पड़ा. हालांकि, साल 2015 में ये खिताब जीता, पर 3 साल के गैप के बाद.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला, सुष्मिता सेन
उर्वशी रौतेला, सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. अपनी अदाओं और खूबसूरती से फैन्स को इंप्रेस करती नजर आती हैं. पिछले एक दशक से उर्वशी, इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इनके हिस्से कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी आईं, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ज्यादा भाव नहीं दिया. उर्वशी के इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपनी जर्नी को लेकर बात की. साथ ही बताया कि सुष्मिता सेन ने उर्वशी से उनके मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 टाइटल को छोड़ने के लिए कहा था. सुष्मिता ने उन्हें ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे की वजह भी उर्वशी ने बताई है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
उर्वशी ने साल 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल अपने नाम करने का सोचा था, लेकिन ये मौका उन्हें गंवाना पड़ा. हालांकि, साल 2015 में इन्होंने ये खिताब जीता, पर 3 साल के गैप के बाद. आखिर में उर्वशी मिस यूनिवर्स में इंडिया को रीप्रिजेंट करने के लिए पहुंची थीं. पर ये टाइटल जीत नहीं पाई थीं. 

साल 2012 में उर्वशी ने ‘I Am She–Miss Universe India’ पेजेंट में पार्टीसिपेट किया था. पर फेमिना मिस इंडिया ने मिस यूनिवर्स पेजेंट को सिलेक्ट करने के राइट्स किसी और को दे दिए थे. इसे सुष्मिता सेन की कंपनी ने टेकओवर किया था. वो लोग इंडिया के रीप्रिजेंटेटिव को चूज करने वाले थे. मैंने वो खिताब जीता था, लेकिन छोड़ना पड़ा. मैं 18 साल की उस समय नहीं थी, इसलिए मुझे डिस्क्वालिफाई कर दिया था. 

Advertisement

उर्वशी ने कहा- जब मैंने साल 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता तो उसके लिए एक एज लिमिट सेट थी. हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रंप थे. उम्र की लिमिट 18 थी और मुझे भी नहीं पता था कि खिताब जीतने के समय मैं 17 साल की थी. केवल 24 दिन बचे थे मेरे 18 साल की उम्र के होने में. उस टाइम डॉनल्ड ट्रंप मिस यूनिवर्स को को-ओन कर रहे थे. 

उर्वशी को क्यों छोड़ना पड़ा क्राउन?
उर्वशी ने बताया कि उस समय सुष्मिता सेन ने मुझे अपना क्राउन छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उर्वशी तुम नहीं जा सकतीं. उस मोमेंट पर मुझे लगा कि मैं लाइफ की सबसे बड़ी लूजर हूं. मैंने उम्र की सीमा सेट करने पर सवाल खड़े किए, लेकिन अंत में मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ. मैंने फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था. फिर साल 2015 में मैंने फिर से पार्टीसिपेट किया और खिताब जीता. 

साल 2015 में मिस यूनिवर्स में इंडियन रीप्रिजेंटेटिव को चुनने का जिम्मा मिस डीवा (फेमिना मिस इंडिया) को मिला. मैं ऑडिशन देने के लिए गई. वहां, मौजूद एक महिला ने मुझे जज समझ लिया. वहां, मौजूद कोई लड़की नहीं चाहती थी कि मैं उस बार कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट करूं. पूरा ग्रुप एक साथ था और मैं अकेली थी. लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे कि कौन 12वीं पास करने के बाद 10वीं के एग्जाम पास करता है. पर मैंने हार नहीं मानी और मैंने किया. मैं इकलौती लड़की हूं, जिसने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब दो बार जीता हुआ है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही 'JNU' फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement