scorecardresearch
 

हाथ जोड़कर उर्वशी रौतेला ने पूछा- भगवान से क्या मांगू? यूजर बोले- ऋषभ पंत का हाथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से लगातार जुड़ता आ रहा है. वो जब भी कोई वीडियो या फोटो पोस्ट करती हैं, फैंस उनका नाम क्रिकेटर से जोड़ देते हैं. इतना ही नहीं लोग उनके पोस्ट पर भी आरपी के कमेंट्स की भरमार कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
ऋषभ पंत, उर्वशी रौतेला
ऋषभ पंत, उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों भगवान की शरण में पहुंच गई हैं. उर्वशी हाथ जोड़कर भगवान से कुछ मांग रही हैं, लेकिन क्या शायद यही उन्हें समझ नहीं आया. तभी तो उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि क्या मांगना चाहिए. पर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि उर्वशी की मुश्किल का समाधान उनके फैंस ने ढूंढ निकाला है. 

Advertisement

उर्वशी की दुआ
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से लगातार जुड़ता आ रहा है. वो जब भी कोई वीडियो या फोटो पोस्ट करती हैं, फैंस उनका नाम क्रिकेटर से जोड़ देते हैं. इतना ही नहीं लोग उनके पोस्ट पर भी आरपी के कमेंट्स की भरमार कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उर्वशी ने हाल ही में अपनी एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की. इस फोटो को पोस्ट कर उर्वशी ने कैप्शन दिया- क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे?

उर्वशी रौतेला का पोस्ट

उर्वशी इस फोटो में बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. उर्वशी ने पीले रंग का सूट पहना हुआ था, जिसके साथ काले रंग का दुपट्टा लिया था. हाथ में चूड़ी, कानों में झुमके, माथे पर बिंदी लगाए उर्वशी बेहद सुंदर लग रही थीं. लेकिन एक्ट्रेस के इस पोस्ट का कैप्शन देख यूजर्स को फिर से मौका मिल गया, उनकी खिंचाई करने का. लोगों ने उर्वशी को फिर से ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

ऋषभ का हाथ मांग लो
उर्वशी के भगवान से क्या मांगू के सवाल पर कई यूजर ने जवाब लिखा- ऋषभ पंत का हाथ. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हम समझ गए आप ऋषभ पंत का फॉर्म वापस आ जाए ऐसे मनोकामना कर रही हैं. वहीं कुछ यूजर ने उनसे ऋषभ पंत को ना मांगने की भी सलाह दी. कई यूजर ने लिखा- कल भईया 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, उन्हें मत मांगना. और फॉर्म खराब हो जाएगा. वहीं कुछ यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा- कितनी सुंदर हो आप. आपके पास तो सबकुछ है अब और क्या मांगोगी. 

हाल ही में उर्वशी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर उड़ रही अफवाह पर सफाई दी थी. उर्वशी ने कहा था कि वो RP अपने एक को-स्टार के लिए लिखती हैं, ना कि ऋषभ पंत के लिए. आरपी एक साउथ एक्टर हैं, जिनके साथ वो फिल्म कर रही हैं. उर्वशी ने भले ही RP नाम पर से पर्दा उठा दिया है, लेकिन लगता है फैंस अब भी उन्हें ट्रोल करने का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement