scorecardresearch
 

ब्लैक एंड वाइट दौर से ही फिल्मों में रंग भर रहे डांस नंबर, कुकू से लेकर उर्वशी रौतेला तक को बनाया स्टार

एक तरफ जहां एक टिपिकल हिंदी मसाला एंटरटेनर, डांस नंबर के बिना पूरी नहीं होती. वहीं, इन गानों के सेक्सुअल इमेज गढ़ने वाले लिरिक्स और इन लिरिक्स का मतलब पूरा करते भड़काऊ डांस स्टेप्स की आलोचना भी खूब होती है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये गाने फिल्मों में आए कब? चलिए बताते हैं...

Advertisement
X
हिंदी सिनेमा में डांस नंबर्स का इतिहास
हिंदी सिनेमा में डांस नंबर्स का इतिहास

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर आने के बाद से ही जनता में इस फिल्म के लिए अच्छी-खासी एक्साइटमेंट है. अब फिल्म का पहला गाना आ गया है जिसका नाम है 'टच किया'. ये उर्वशी रौतेला का डांस नंबर है, जो असल में फिल्म की कास्ट का हिस्सा नहीं हैं. वो 'जाट' में सिर्फ ये डांस नंबर कर रही हैं. हाल ही में तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में भी उर्वशी ने 'दाबिदी दाबिदी' का एक डांस नंबर किया था, जिसमें उनके डांस स्टेप की काफी आलोचना हुई थी.

Advertisement

एक तरफ जहां एक टिपिकल हिंदी मसाला एंटरटेनर, डांस नंबर के बिना पूरी नहीं होती. वहीं, इन गानों के सेक्सुअल इमेज गढ़ने वाले लिरिक्स और इन लिरिक्स का मतलब पूरा करते भड़काऊ डांस स्टेप्स की आलोचना भी खूब होती है. आज से कुछ ही साल पहले इस तरह के गानों को 'आइटम नंबर' भी कहा जाता था. लेकिन नैतिकताओं को निरंतर नई दिशा देते समाज में काफी बहस होने के बाद तय किया गया कि ये 'आइटम' शब्द सही नहीं है और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने वाला है. तबसे इन गानों को 'डांस नंबर' कहा जाने लगा. 

हालांकि, इससे इन गानों की तासीर पर कोई असर नहीं पड़ा और ये अब भी फिल्मों में होते ही हैं. 'आइटम नंबर' या 'डांस नंबर' की बहस से इतर, क्या आपने सोचा है कि ये गाने फिल्मों में आए कब? चलिए बताते हैं... 

Advertisement

होते क्या हैं ये 'डांस नंबर'?
'आइटम नंबर' असल में उस तरह के गानों को कहा गया जिनका फिल्म की कहानी से बहुत लेना देना नहीं था. कहानी के ड्रामा, गंभीरता और डेवलपमेंट के बीच इस गाने के तौर पर मेकर्स ने दर्शकों को एक लाइट मोमेंट देना शुरू किया. स्क्रीन पर एक गाना हो जिसमें एक डांसर हो, जो दर्शकों को अपनी अदाओं से एंटरटेन करे. ऐसे गाने के लिरिक्स रोमांच पैदा करने वाले हों, डांसर के कपड़े अपने दौर के हिसाब से एक्स्ट्रा फैशनेबल हों और थिएटर में बैठे दर्शकों (अधिकतर पुरुष) का ध्यान बांध ले. 

'टच किया' गाने में उर्वशी रौतेला (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तब फिल्मों में डांस का भी एक तयशुदा स्टाइल होता था. ऐसे में फ्रीस्टाइल डांस, खासकर जब कोई महिला परफॉर्म कर रही हो एक बेफिक्री का सिंबल बना, जो उस दौर के हिसाब से काफी 'सेक्सी' माना गया. जनता का ध्यान बांधने वाली इस अलग प्रेजेंटेशन को ही 'आइटम नंबर' कहा गया. यानी फिल्म में ये हिस्सा दर्शकों को आकर्षित करने वाला 'आइटम' है. धीरे-धीरे ये फिल्म की मार्केटिंग का भी हिस्सा बनने लगे.

फिल्मों का डेवलपमेंट समझने पर लगता है कि इसी 'आइटम' में परफॉर्म करने वाली डांसर को दर्शकों ने 'आइटम गर्ल' कहना शुरू किया और इसके साथ एक खास तरह की इमेज भी जुड़ गई. फिल्म इंडस्ट्री की जमीन बॉम्बे (अब मुंबई) की भाषा में शायद यहीं से 'आइटम' शब्द को एक सेक्सुअल रंग मिला, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए ही बाद में 'आइटम नंबर' को 'डांस नंबर' बोलने की कवायद शुरू हुई.

Advertisement

कुकू के डांस नंबर्स की पॉपुलैरिटी
40s के दशक में हिंदी फिल्मों में कुकू मोरे नाम की एक डांसर इस तरह के गानों में बहुत पॉपुलर हुईं. उनके बारे में इतिहास में  ज्यादा कुछ नहीं मिलता सिवाय इसके कि वो एक एंग्लो-इंडियन थीं. उन्होंने उस दौर की फिल्मों में कई डांस नंबर किए जो कभी कैबरे वाले गाने थे, कभी पार्टी वाले और क्लब वाले गाने. 'कुकू' के डांस का जलवा पहली बार डायरेक्टर महबूब खान की फिल्म 'अनोखी अदा' (1948) में नजर आया. इस गाने में कोई लिरिक्स नहीं हैं, सिर्फ ऑर्केस्ट्रा बज रहा है और स्टेज पर कुकू समेत कई डांसर परफॉर्म कर रहे हैं. 

महबूब खान ने अपनी फिल्म 'आवारा' (1951) में कुकू को एक प्रॉपर डांस नंबर में पेश किया, जिसका नाम था 'एक दो तीन आजा मौसम है रंगीन.' इस गाने में एक क्लब टाइप का सीन है जहां गाते हुए कुकू कमाल का डांस कर रही हैं. सीन में मौजूद हीरो राज कपूर और बाकी सारे पुरुष जिस तरह मुंह बाए कुकू की तरफ देख रहे हैं, वो शायद उस वक्त थिएटर्स में बैठे तमाम पुरुषों का भी रिएक्शन रहा होगा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 1949 में कुकू ने 17 फिल्मों में डांस नंबर किए थे. वो 'शबिस्तान' (1951), 'आन' (1952) और 'अंदाज' (1949) जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं. 

Advertisement

कुकू का जलवा ऐसा था कि वो एक फिल्म में डांस के लिए 6 हजार रुपये फीस लिया करती थीं, जो 50 के दशक में एक बहुत बड़ी रकम थी. उनके पास तीन अलग-अलग लग्जरी कारें हुआ करती थीं, जिनमें से एक सिर्फ उनके कुत्ते के लिए थी. कुकू का रुतबा ऐसा था कि उन्होंने कई नए कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाया था. उन्हीं में एक 13 साल की एक लड़की भी थी, जिसका परिवार बर्मा से भागकर भारत आया था. कुकू ने इस लड़की को अपनी कई फिल्मों जैसे 'आवारा' और 'शबिस्तान' में, अपने बैकग्राउंड डांसर्स के बीच जगह दिलवाई. इस लड़की का नामा था हेलेन, जिसके साथ हिंदी फिल्मों में कैबरे का दूसरा दौर आया.

'कैबरे डांस' की फेमस तिकड़ी
कुकू के पीछे बैकग्राउंड डांसर रह चुकीं हेलेन को 1958 में फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' से बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म के आइकॉनिक गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू' में हेलेन ने ऐसी परफॉरमेंस दी कि फिर लोग डांस नंबर्स में उन्हें ही देखना चाहते थे. हेलेन ने अपने करियर में तमाम डांस नंबर किए जिनमें 'तू मुंगड़ा' जैसा देसी बार वाला गाना, 'पिया तू अब तो आजा' जैसा कैबरे और 'तोरा मन बड़ा पापी' जैसे सेमी-क्लासिकल गाने भी थे. 

Advertisement

60s और 70s के दशक में डांस नंबर्स की दुनिया में हेलेन का एकछत्र राज था और फिल्म में उनका डांस नंबर होना अपने आप में दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने का एक जरिया था. हालांकि, इसी दौर में बिंदु और अरुणा ईरानी की भी एंट्री फिल्मों में हुई, जो एक्टिंग के साथ-साथ डांस नंबर्स में भी कमाल कर रही थीं. इन तीनों ने अपने दौर में डांस नंबर्स और फिल्मों में वैम्प के किरदार जमकर निभाए. जहां बिंदु के 'हंगामा हो गया' और 'ये हवस क्या है' जैसे गाने बहुत पॉपुलर हुए. वहीं अरुणा ईरानी ने 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' और 'कलियों का चमन' जैसे जबरदस्त हिट डांस नंबर किए.
  
लीड एक्ट्रेसेज ने खुद संभाला मोर्चा
70s और 80s के दौर में दो ऐसी एक्ट्रेसेज का जलवा हिंदी फिल्मों में बुलंद हुआ जिन्होंने फिल्मों में एक्ट्रेसेज के स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया- परवीन बाबी और जीनत अमान. इन दोनों को उस दौर में 'सेक्स सायरन' का दर्जा दिया गया. इन एक्ट्रेसेज ने 'आइटम गर्ल' शब्द को चलन से बाहर करना शुरू कर दिया क्योंकि ये सिर्फ फिल्म का 'डांस नंबर' ही नहीं कर रही थीं, बल्कि कहानी की लीड हीरोइन भी थीं. 

अपनी ही फिल्मों में परवीन बाबी ने 'रात बाकी बात बाकी' और 'जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा' जैसे गाने किए. जबकि जीनत ने अपनी फिल्मों में 'लैला ओ लैला' और 'बचके रहना रे बाबा' जैसे डांस नंबर किए. इस दौर में डांस नंबर्स में सिर्फ कैबरे ही नहीं होता था, बल्कि बंजारों वाले गीत और कई अलग-अलग तरह के स्टाइल पॉपुलर हुए.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने 'डांस नंबर्स' से बनाया करियर
मॉडर्न दौर में जहां लीड एक्ट्रेसेज के अपनी फिल्म में डांस नंबर करने का चलन बना रहा, वहीं मलाइका अरोड़ा एक प्रॉपर डांसिंग गर्ल बनकर इंडस्ट्री में आईं. 2000s के बाद से वो इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम हैं जिसने अपना करियर सिर्फ डांस नंबर से बनाया. एक इंटरव्यू में वो कह भी चुकी हैं कि उन्हें फुल टाइम एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

मलाइका ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' (1998) में 'छैयां छैयां' गाने से शुरुआत की थी. उनके नाम 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली', 'होंठ रसीले' और 'माही वे' जैसे कई आइकॉनिक डांस नंबर दर्ज हैं. 2000s में मलाइका के अलावा दूसरा नाम याना गुप्ता का मिलता है जिन्होंने फिल्मों में सिर्फ डांस नंबर्स ही किए. 

मॉडर्न दौर में कटरीना कैफ के बिना डांस नंबर्स की बात पूरी नहीं होती. 'अग्निपथ' (2012) का 'चिकनी चमेली' कटरीना का एक रेयर डांस नंबर है जो उन्होंने उस फिल्म में किया, जिसमें उनका खुद का रोल नहीं था. वरना कटरीना के अधिकतर डांस नंबर उनकी खुद की ही फिल्मों में हैं चाहे 'शीला की जवानी' हो या 'कमली'.

मेल एक्टर्स ने भी किए ऐसे गाने 
बदलते दौर में मेल एक्टर्स ने भी डांस नंबर करने शुरू किए और इनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं. अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'रक्त' (2004) के गाने 'क्या मैंने सोचा' से एक्टर्स के डांस नंबर करने की शुरुआत की. ये गाना इंग्लिश पॉप बैंड ब्लू के पॉपुलर गाने 'वन लव' का रीमेक था और खूब पॉपुलर हुआ. 

Advertisement

शाहरुख खान ने फिल्म 'काल' (2005) में एक डांस नंबर किया था. अपने डांस के लिए खास तौर पर पहचाने जाने वाले ऋतिक रोशन ने फिल्म 'क्रेजी 4' (2008) में एक बेहतरीन डांस नंबर किया. फिल्म 'चिल्लर पार्टी' (2011) में रणबीर कपूर का डांस नंबर 'हट जा रे छोकरे' भी बहुत पॉपुलर हुआ था. सलमान खान ने भी शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (2018) में एक गाना किया था, जिसे डांस नंबर कहा जा सकता है.

पिछले कुछ सालों की बात करें तो नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस और मौनी रॉय कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों में डांस नंबर भी खूब कर रही हैं. इसी कड़ी में उर्वशी रौतेला का भी नाम आता है जिनका 'जाट' में किया डांस नंबर अब चर्चा में है. अब देखना ये है कि उनका डांस नंबर सनी की फिल्म को धमाकेदार कामयाबी दिला पाता है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement