scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War की वजह से Urvashi Rautela के प्रोजेक्ट्स पोस्टपोन, यूक्रेनियन PM से मीटिंग कैंसिल

क्या आपको मालूम है उर्वशी रौतेला पिछले दिनों यूक्रेन में थीं. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते टेंशन की वजह से उर्वशी को शूटिंग रोकनी पड़ी थी. सभी क्रू को वापस घर जाना पड़ा था. रूस के जंग का ऐलान करने से 2 दिन पहले उर्वशी रौतेला भारत लौट आई थीं. एक्ट्रेस ने यूक्रेन के लोगों के प्रति चिंता जताई है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया क्वीन हैं उर्वशी रौतेला
  • रूस की गोलाबारी से पहले यूक्रेन में थीं उर्वशी

ग्लैमर गर्ल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Russia-Ukraine War) शुरू होने से  पहले यूक्रेन में शूटिंग कर रही थीं. यूक्रेन के कीव और Odesa में उर्वशी अपकमिंग तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. गनीमत रही कि 21 फरवरी को रूस के जंग का ऐलान करने से 2 दिन पहले उर्वशी रौतेला भारत लौट आई थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तनाव के बीच यूक्रेन में शूटिंग करने का एक्सपीरियंस बताया.

Advertisement

यूक्रेन में शूटिंग करने पर क्या बोलीं उर्वशी?
उर्वशी रौतेला ने कहा- जब हम शूट कर रहे थे तब भी दोनों देशों के बीच काफी तनाव चल रहा था. लेकिन हमने एक बार में एक दिन लिया. जब मैंने यूक्रेन में लैंड किया, मेरा भाई मेरे लिए काफी डरा हुआ था. मेरे पिता भी यूक्रेन काम के लिए गए थे. हालांकि मैं डरी हुई थी लेकिन क्योंकि मेरे पिता भी वहां थे तो मुझे सिक्योर फील हो रहा था.

Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे
 
     

उर्वशी को रोकनी पड़ी थी शूटिंग
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच बढ़ते टेंशन की वजह से उर्वशी (Urvashi Rautela) को शूटिंग रोकनी पड़ी थी. सभी क्रू को वापस घर जाना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा- हम यूक्रेन (Ukraine) के प्रधानमंत्री (Denys Shmyhal) से मिलने वाले थे. लेकिन रूस के साथ चल रहे तनाव की वजह से हमें ये प्लान कैंसिल करना पड़ा था. मैं यूक्रेनियन म्यूजिशियन Monatik के साथ म्यूजिक कोलैबोरेशन भी करने वाली थी.

Advertisement

IGT: कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए Rohit Shetty, दिया फिल्म 'सर्कस' का ऑफर
 

उर्वशी रौतेला ने यूक्रेन के लोगों के लिए चिंता भी जताई है. वे कहती हैं- ये बहुत भयानक है. मेरे फ्रेंडस और फैमिली वहां रहते हैं. मैं लगातार उनके संपर्क में हूं. मां अपने बच्चों को इसलिए जन्म नहीं देती कि वे जंग में शहीद हो जाए. जंग किसी बात का हल नहीं है. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. जब मैं उन परिवारों के बारे में सोचती हूं जिन्हें इस भयावह मंजर से गुजरना पड़ रहा है तो मैं वॉर की व्यर्थता के बारे में सोचना बंद नहीं कर पाती.


 

Advertisement
Advertisement