scorecardresearch
 

Rishabh Pant की पोस्ट पर आया Urvashi Rautela का जवाब, बोलीं- छोटू भैया बैट बॉल खेलो

उर्वशी रौतेला ने कहा था कि एक बार इस शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत ने तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी. अब इसपर एक्ट्रेस का जवाब आ गया है. उन्होंने ऋषभ के अंदाज में ही उन्हें दे दिया है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत

उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच इन दिनों जंग छिड़ी हुई है. उर्वशी के लेटेस्ट इंटरव्यू के वायरल होने के बाद यह सब शुरू हुआ है. उर्वशी रौतेला ने इस इंटरव्यू में किसी मिस्टर आर पी के बारे में बात की थी. उर्वशी ने कहा था कि एक बार इस शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत ने तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी. अब इसपर एक्ट्रेस का जवाब आ गया है.

Advertisement

उर्वशी ने दिया जवाब 

ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा था- पीछा छोड़ दो बहन. अब इसका जवाब उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट के जरिए दिया है. उर्वशी ने लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं डार्लिंग बच्चे तेरे लिए बदनाम होने को. रक्षा बंधन मुबारक हो. #RPChotuBhaiyya #Cougarhunter #donttakeadvantageofasilentgirl.'

उर्वशी रौतेला का इंस्टा पोस्ट

उर्वशी ने कही थी ये बात

इंटरव्यू की बात करें तो उर्वशी रौतेला ने दिल्ली में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके बिजी शेड्यूल के बीच कोई मिस्टर आर पी उनसे मिलने आए थे. लेकिन थकी होने के कारण उर्वशी उनसे मुलाकात नहीं कर पाईं. शख्स ने 10  घंटों तक उर्वशी रौतेला का इंतजार किया था. इस बारे में जब एक्ट्रेस को पता चला तो उन्हें बुरा लगा था. 

Advertisement

ऋषभ ने कसा था तंज

उर्वशी की इस बात पर बिना नाम लिए ऋषभ पंत ने तंज कसा था. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'यह फनी बात है कि कैसे लोग थोड़ी सी पॉपुलैरिटी और सुर्खियों में जगह बनाने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुखद बात है कि लोग नाम और फेम के भूखे हैं. भगवान उनका भला करे. इसके साथ ऋषभ ने 'मेरा पीछा छोड़ो बहन' हैशटैग का इस्तेमाल किया था. इंस्टा स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ऋषभ ने इसे डिलीट कर दिया था.

ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिश्ते की खबरें काफी समय तक चली थीं. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वह और ऋषभ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि क्रिकेटर ने इस बात से इनकार कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement