scorecardresearch
 

JNU-बंगाल 1947 का पोस्टर रिलीज, 2 फ‍िल्में अलग एजेंडा, क्या रिलीज से पहले होगा हंगामा?

उर्वशी रौतेला और देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने नए प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट शेयर किए हैं. उर्वशी की फिल्म का टाइटल ही इसे खूब चर्चा दिलाना शुरू कर चुका है. उनकी फिल्म का नाम है 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी'. देवोलीना की फिल्म एक लव स्टोरी है जो देश के विभाजन पर बेस्ड है.

Advertisement
X
'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' और 'बंगाल 1947' के पोस्टर
'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' और 'बंगाल 1947' के पोस्टर

बॉलीवुड से दो नई फिल्मों की अपडेट सामने आई है, जो जल्द ही काफी चर्चा में आने वाली हैं. मंगलवार को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' का पोस्टर रिलीज किया, जिसका टाइटल सोशल मीडिया पर चर्चा में भी आने लगा है. 

Advertisement

दूसरी तरफ, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी एक फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. उनकी फिल्म भारत की आजादी के दौर पर बेस्ड एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. 

'शिक्षा की आड़ में देश तोड़ने का खेल'
उर्वशी की फिल्म के पोस्टर में भगवा रंग में भारत का नक्शा नजर आ रहा है जिसे एक हाथ जकड़े हुए है. 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के पोस्टर में टैगलाइन लिखी है- 'क्या एक एजुकेशनल यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है?' इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, 'शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने का एक षड्यंत्र चल रहा है. जब लेफ्ट और राइट टकराएंगे, तो कौन जीतेगा प्रभुत्व की ये लड़ाई?' 

'JNU' को विनय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रतिमा दत्ता ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में उर्वशी के साथ पीयूष मिश्रा, रवि किशन, विजय राज और सिद्धार्थ बोडके जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement

विभाजन पर बनी लव स्टोरी 
'साथ निभाना साथिया' से लोगों के दिल में बस जाने वालीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ा अपडेट शेयर किया. देवोलीना ने अपनी फिल्म 'बंगाल 1947' का फर्स्ट लुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'बंगाल 1947, भारत के 1947 में हुए विभाजन को एक्सप्लोर करती है. खास तौर पर बंगाल में इसके असर पर फोकस करते हुए.' 

देवोलीना ने जो फर्स्ट लुक शेयर किया उसमें भारत के नक्शे पर कंटीली तारों के ग्राफिक्स हैं और किरदारों के चेहरे हैं. इस वीडियो में लिखा है, 'एक देश के विभाजन में मची उथल-पुथल और अराजकता के बीच देखिए एक एपिक लव स्टोरी- बंगाल 1947.' देवोलीना ने जानकारी देते हुए लिखा कि इस फिल्म को अकाशादित्य लामा ने डायरेक्ट किया है और दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुके डायरेक्टर सतीश पांडे फिल्म का प्रोडक्शन लीड कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement