scorecardresearch
 

Urvashi Rautela Angry: उर्वशी रौतेला को देख लोग चिल्लाने लगे ऋषभ पंत का नाम, नाराज एक्ट्रेस ने दी सख्त हिदायत

बुधवार को उर्वशी रौतेला गणेश महोत्सव में पहुंची थीं. इस दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिसने उर्वशी को नाराज कर दिया. उर्वशी पब्लिक से मिल रही थीं तो लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर हूट करने लगे. येे सब देखने के बाद उर्वशी ने कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा- इसे सच में बंद होने की जरूरत है. वरना...

Advertisement
X
ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला
ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड ब्यूटी उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत के बीच कोल्ड वॉर ने सोशल मीडिया यूजर्स और गॉसिप गलियारों को नया कंटेंट दे दिया है. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर तो उर्वशी को लोग ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल कर ही रहे हैं. पब्लिकली भी उर्वशी के नजर आने पर लोग ऋषभ पंत ही चिल्ला रहे हैं. ये सब देख उर्वशी रौतेला अपसेट हैं.

Advertisement

उर्वशी को देख लोग चिल्लाने लगे ऋषभ पंत

बुधवार को उर्वशी रौतेला मुंबई में गणेश महोत्सव में पहुंची थीं. वहां हजारों की भीड़ के साथ पैपराजी भी मौजूद थे. उर्वशी ने जैसे ही पंडाल में एंट्री मारी लोगों की नजरें उनसे हट नहीं रही थीं. हैवी लहंगे में उर्वशी स्टनिंग लग रही थीं. उर्वशी ने लोगों को ग्रीट किया. पर इस दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिसने उर्वशी को नाराज कर दिया. हुआ यूं कि जब उर्वशी पब्लिक से मिल रही थीं तो लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत के नारे लगाने लगे. उस वक्त तो उर्वशी ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. मगर बाद में इंस्टा स्टोरी पर ऋषभ पंत का नाम लेकर चिल्लाते लोगों का एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया.

उर्वशी ने दी वॉर्निंग

वीडियो के साथ उर्वशी रौतेला ने लोगों को हिदायत देते हुए कैप्शन लिखा. वे लिखती हैं- इसे सच में बंद होने की जरूरत है. वरना... उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि उन्हें ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. उर्वशी ने तो लोगों को चेतावनी दे दी. अब देखना होगा लोग उनकी बात को कितना सीरियसली लेते हैं. उर्वशी का ये गुस्सा इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि बीते कई दिनों से उन्हें ऋषभ पंत के नाम पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

Advertisement
उर्वशी रौतेला की इंस्टा स्टोरी

उर्वशी-ऋषभ के बीच कोल्ड वॉर

उर्वशी हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच अटेंड करने स्टेडियम में नजर आई थीं. स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए उर्वशी रौतेला नजर आई थीं. उर्वशी, जिन्होंने एक इंटरव्यू  में कहा था कि वै मैच नहीं देखती, अब इस तरह उनका बैक टू बैक स्टेडियम में दिखना लोगों को सरप्राइजिंग लगा. यूजर्स ने उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम पर खूब ट्रोल किया.

मालूम हो,  उर्वशी और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें थीं. इसे लेकर कुछ कंफर्म नहीं हुआ था. तभी दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आने लगे. बस फिर क्या था यूजर्स तभी से दोनों की चुटकी लेने में बिजी हैं.

वर्कफ्रंट पर उर्वशी रौतेला की फिल्म दिल है ग्रे, ब्लैक रोज पाइपलाइन में हैं. उर्वशी की पिछली रिलीज फिल्म द लेजेंड थी. ये तमिल फिल्म थी. इससे पहले वे हिंदी मूवी वर्जिन भानुप्रिया में नजर आई थीं. उर्वशी का सिंगर Jason Derulo संग भी एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होना है. 

 

Advertisement
Advertisement