बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को 'मिस यूनिवर्स 2021' की जज बनने का मौका मिला है. इस सिलसिले में वो आज कल इजराइल दौरे पर हैं. 'मिस यूनिवर्स 2021' की जज बनना सिर्फ उर्वशी के लिये ही बड़ी बात नहीं है, बल्कि ये पूरे हिंदुस्तान के लिये सम्मान की बात है. हमारे लिये इस बड़ी बात क्या होगी कि कोई इंडियन एक्ट्रेस 'मिस यूनिवर्स 2021' कान्टेस्ट को जज करे.
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वीडियो
'मिस यूनिवर्स 2021' कान्टेस्ट में इजराइल पहुंची बॉलीवुड डीवा उर्वशी रतौल ने इंस्टाग्राम पर इंवेट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में 'मिस यूनिवर्स 2021' कान्टेस्ट के होस्ट सबसे उर्वशी को इंट्रोड्यूस करवाते हैं. इसके बाद बाकी जज के साथ सीट पर बैठीं उर्वशी रौतेला ने भरे मंच पर सभी को 'नमस्ते' कहा. वीडियो में उर्वशी रौतेला को लोगों के सामने हाथ जोड़ते भी देखा जा सकता है.
शिमरी गाउन पहने बैठीं उर्वशी रौतेला काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. जिसे देख कर पता चल रहा था कि वो वहां बैठ कर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. उर्वशी रौतेला के इस अंदाज ने सबको उनका फैन बना दिया है. यहां कि उन्हें ट्रोल करने वाले भी वीडियो देख कर खुश दिखाई दे रहे हैं.
RRR: सेट पर Alia Bhatt को इग्नोर करते थे Ram Charan, बोले 'आप इतनी खूबसूरत हैं कि...'
बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात
हाल ही में उर्वशी रौतेला को इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मिलते देखा गया था. मुलाकात के दौरान उर्वशी ने उन्हें तोहफे में 'भगवद गीता' भी दी थी. उर्वशी रौतेला और बेंजामिन नेतन्याहू की मीटिंग ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
मिस यूनिवर्स के 70वें संस्करण में भारत की ओर से हरनाज संधू देश का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. हरनाज संधू मिस इंडिया 2019 कान्टेस्ट का भी हिस्सा रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में हो रहे मिस यूनिवर्स 2021 के लिये 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया है.