'शमशेरा' में वाणी कपूर पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. फिल्म के प्रोमोशन पर लगीं वाणी ने बताया कि संजय दत्त और रणबीर के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. वाणी ने ये भी बताया कि रणबीर से उनकी पहली मुलाकात 2013 में हुई थी और 'रॉकस्टार' एक्टर को देखकर वो हैरान हो गई थीं.
रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया और फिल्म देखने के लिए फैन्स टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं. 'शमशेरा' के ट्रेलर में डाकू बने रणबीर और भयानक विलेन बने संजय दत्त तो लोगों का दिल जीत ही रहे हैं, साथ ही 'फितूर' गाने में रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया जा रहा है.
फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से जारी है और इसी सिलसिले से जुड़ी एक बातचीत में वाणी ने बताया कि अपने 'शमशेरा' को-स्टार्स के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा था.
रणबीर के साथ बार-बार करना चाहती हैं काम
रणबीर कपूर को 'शांत और कूल' बताते हुए वाणी ने कहा कि वो हर किसी के ड्रीम को-स्टार हैं. मुझे नहीं लगता उनका कोई भी को-एक्टर है जो मेरी बात से सहमत नहीं होगा. कुछ एक्टर्स अपने स्टारडम के साथ अलग अंदाज में आते हैं. वह दूसरों से अलग हैं, बहुत नम्र हैं. वह कोई दिखावा नहीं करते. मुझे लगता है हमारी दोस्ती बहुत जल्दी हो गई थी. और वह स्क्रीन पर शाइन करते हैं. रणबीर का अपना अलग चार्म है. मैं उम्मीद करती हूं, आगे चलकर मुझे उनके साथ बार-बार काम करने को मिलेगा.
कैसी थी रणबीर संग पहली मुलाकात?
वाणी कपूर ने रणबीर कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरी रणबीर से पहली मुलाकात शुद्ध देसी रोमांस (2013) के बाद हुई थी. हम यश राज स्टूडियो में थे. वह कॉर्पोरेट विंग से बाहर आ रहे थे और मैं अंदर जा रही थी. वो पहली बार था जब मैंने उन्हें सामने से देखा. कभी-कभी लोग कैमरा पर अच्छे दिखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता (हंसते हुए). लेकिन रणबीर के साथ ऐसा नहीं था. मुझे याद है मैंने उन्हें देखकर सोचा था कि वह कितने क्यूट हैं. लेकिन मैं उनसे यह कह नहीं पाई. मुझे लगा था कि मेरा उन्हें क्यूट बोलना सही नहीं होगा. तो मैंने उन्हें कहा, 'वाह, आप बहुत पतले हो.' उन्होंने जवाब दिया, 'शुक्रिया वाणी.' इसके बाद मैं सोच रही थी कि मैं इससे बेहतर कुछ बोल सकती थी.
बचपन में संजय से मिली थी वाणी
वाणी कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन में संजय दत्त से भी मिली थीं. उन्होंने कहा, 'हम सभी संजय दत्त को देखकर बड़े हुए हैं. आपको खलनायक और साजन के दिन याद होंगे. और मैं संजय सर से बचपन में एक बार मिली थी. मैं किसी हिल स्टेशन पर थी, ताज होटल में. हम सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे और हमें वो मिल गए. उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा. मैं बहुत छोटी थी, वह मेरे लिए पूरी तरह अजनबी थे. लेकिन मेरी मां ने कहा, 'ओह माय गॉड, संजय दत्त.' फिर हमने उनके साथ फोटो खिंचवाई. वह बहुत अच्छे दिलवाले हैं. जब मैं उनसे मिली तो मैंने उन्हें याद दिलाया कि हमारी पहली मुलाक़ात वहां हुई थी.'