scorecardresearch
 

'वनवास' टीजर: बाप-बेटे के रिश्ते पर इमोशनल कहानी लेकर आए नाना पाटेकर, दमदार डायलॉग से जीता दिल

इस फिल्म की अनाउंसमेंट हाल ही में सरप्राइज की तरह आई थी. अब 'वनवास' का टीजर आ गया है और ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म नजर आ रही है. नाना के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं, जो डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और पिछले साल 'गदर 2' में नजर आए थे.

Advertisement
X
'वनवास' टीजर
'वनवास' टीजर

'हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक नाना पाटेकर, काफी लंबे वक्त बाद एक चर्चित बॉलीवुड फिल्म में नजर आ रहे हैं. 'गदर', 'अपने' और 'गदर 2' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनिल शर्मा अब नाना के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है 'वनवास'. 

Advertisement

इस फिल्म की अनाउंसमेंट हाल ही में सरप्राइज की तरह आई थी. अब 'वनवास' का टीजर आ गया है और ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म नजर आ रही है. नाना के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा हैं, जो डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और पिछले साल 'गदर 2' में नजर आए थे. 

'वनवास' टीजर में नाना पाटेकर (क्रेडिट: यूट्यूब / जी स्टूडियोज)

इमोशनल है 'वनवास' का टीजर
फिल्म का टीजर अनिल शर्मा की पिछली फिल्मों की झलक से शुरू होता है. शायद ये एक नई कहानी में दर्शकों का विशवास जगाने की कोशिश है. इसके बाद नाना पाटेकर के किरदार को इंट्रोड्यूस किया जाता है जो बनारस के घाट और हिल स्टेशन पर छुट्टियां सी मनाते दिखते हैं. 

उनका किरदार पद्म पुराण से एक डायलॉग बोल रहा है- 'पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः'. यानी पिता धर्म है, पिता स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तप है. पिता के खुश होने पर सारे देवता आने आप प्रसन्न हो जाते हैं. टीजर के एक सीन में नाना सूट-बूट पहने घुमते दिख रहे हैं, तो दूसरे सीन में उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और उनकी तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है. जैसे ये उनके गुजर जाने के बाद उनके लिए रखी गई प्रार्थना का माहौल है. 

Advertisement
'वनवास' टीजर में उत्कर्ष शर्मा (क्रेडिट: यूट्यूब / जी स्टूडियोज)

शायद फिल्म में कुछ ऐसी कहानी है कि नाना के घर से जाने के बाद उनका बेटा उन्हें चीट करता है या धोखा देने की कोशिश करता है. टीजर में सोनू निगम की आवाज में एक बहुत प्यारा और इमोशनल गाना भी सुनाई देता है, जिसकी लाइनें हैं 'कैसी ये दुनिया है, कैसा ये संसार... अपने ही देते हैं अपनों को वनवास.' और टीजर के अंत में नाना अपने बेटे को बोलते नजर आ रहे हैं, 'पूरी जिंदगी दी बाप ने. डेढ़ बित्ते के थे जब पैदा हुए. उसी वक्त फेंक देता कूड़े के ढेर में तो?' यहां देखिए 'वनवास' का टीजर:

कब रिलीज हो रही है 'वनवास'?
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जहां दोनों 'गदर' फिल्मों से इंडियन सिनेमा को दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं 'अपने' में उन्होंने देओल परिवार के साथ एक इमोशनल कहानी डिलीवर की थी. अब उनकी नई फिल्म 'वनवास' भी एक इमोशनल कहानी नजर आ रही है. नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर 'वनवास' 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement